जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी गई जन समस्याएं
डिजिटल डेस्क, भदोही। पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार द्वारा सोमवार को जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं व शिकायतों को सुना गया। इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आदेशित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को सचेत किया गया कि जनसुनवाई, महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये। ताकि पीड़ित व शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से इतनी दूर पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न हो। साथ ही साथ उन्होंने प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष को यह भी निर्देश दिया कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। ताकि अपनी जन समस्याओं और शिकायतों को लेकर लोगों को इतनी दूर पुलिस कार्यालय में न आना पड़े।
Created On :   18 July 2022 6:11 PM IST