पुलिस ने आयोजित किया सायबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम

Police organized cyber awareness and drug de-addiction program
पुलिस ने आयोजित किया सायबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम
पन्ना पुलिस ने आयोजित किया सायबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में पन्ना जिले में यातायात जागरूकता, साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता एवं नशा मुक्ति के संबंध में आम लोगों को जागरूक करने हेतु  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह एवं एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी.के. सिंह सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ सीएएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल पवई एवं शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल हिनौता पहुंचकर स्कूल के बच्चों से रूबरू होते हुए यातायात जागरूकता के तहत पन्ना जिले के सडक़ दुर्घटना में होने वाली मृत्यु एवं घायलों के आंकड़ों को बताकर सडक़ दुर्घटना कैसे कम की जाए, सुरक्षा के क्या उपाय होने चाहिए, दो पहिया वाहन चलाते समय  हेलमेट लगाने, वाहन बिना रजिस्ट्रेशन एवं बीमा तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के नहीं चलाने की जानकारी के साथ नशा के दुष्परिणाम एवं नशा मुक्ति के संबंध में बच्चों को जागरूक किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान दोनों स्कूलों में शिक्षक स्टाफ  सहित 250 से 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।  
 

Created On :   30 July 2022 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story