ओएफसी चांदा में जल्द होगा पिनाका गाइडेड मिसाइल का उत्पादन 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
चंद्रपुर ओएफसी चांदा में जल्द होगा पिनाका गाइडेड मिसाइल का उत्पादन 

डिजिटल डेस्क,  भद्रावती (चंद्रपुर). म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड की आयुध निर्माणियों के नवीनीकरण एवं उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक यंत्रों एवं मशीनों की खरीद हेतु भारत सरकार ने 1400 करोड़ रुपए आंवटित किए हंै। अपने उत्पादन के लिए अंंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी तक 3000 करोड़ रुपए के विदेशों से ऑर्डर मिल चुके हैं, जिसमें से अकेले आयुध निर्माणी चान्दा के लिए 900 करोड़ रुपए  के ऑर्डर हैं। आयुध निर्माणी चान्दा जल्द ही पिनाका गाइडेड मिसाइल का उत्पादन शुरू करेगा जिससे आयुध निर्माणी चान्दा को भविष्य में और अधिक ऑर्डर प्राप्त होंगे। यह जानकारी म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के केंद्रीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रवि कान्त ने अपने  16 और 17 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय दौरे पर दी। उन्होंने बताया कि अगले दस सालों के लिए आयुध निर्माणी चान्दा को पिनाका मिसाइल के उत्पादन ऑर्डर प्राप्त हंै, जिसमें पिनाका डीपीआईसीएम, पिनाका एक्सटेंडडेड रेन्ज आदि पिनाका मिसाइल के संस्करण शामिल हैं। आयुध निर्माणी चान्दा जल्द ही पिनाका गाइडेड मिसाइल का उत्पादन शुरू करेगा जिससे आयुध निर्माणी चान्दा को भविष्य में और अधिक ऑर्डर प्राप्त होंगे। 

उनके साथ म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड, महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष सरिता माहेश्वरी एवं म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक ऑपरेशन शैलेश वगरवाल मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने आयुध निर्माणी में विविध विभागों में जाकर कार्यस्थल पर भेंट दी। आयुध उत्पादनों में कार्य कर रहे कर्मचारी एवं अधिकारियों से बातचीत की एवं उत्पादन प्रक्रिया, उत्पादकता का जायजा, भविष्य में मिलने वाले आर्डर से अवगत करवाया। आयुध निर्माणी के विविध कामगार संगठन के पदाधिकारी, कार्य समिति सदस्य, जेसीएम सदस्य तथा सीईसी सदस्यों के साथ बैठक में सम्मिलित होकर कामगारों की विविध समस्याओं के विषय में जानकारी ली। आयुध निर्माणी कामगारों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा भविष्य में की जानेवाली विविध योजनाओं से अवगत करा कामगार संगठनों की विविध समस्याओं का समाधान किया। आयुध निर्माणियों को आनेवाले भविष्य में उत्पादन लक्ष्य एवं विदेशों से मिलनेवाले ऑर्डर की जानकारी दी। 

 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रवि कान्त ने आयुध निर्माणी के समस्त कामगारों के साथ खुले मंच पर "संवाद' कार्यक्रम के माध्यम से बातचीत की। इस कार्यक्रम में आयुध निर्माणी चान्दा के अधिकारी एवं कर्मचारी ऐसे करीब 2000 लोग मौजूद थे।  आयुध निर्माणी चान्दा के महाप्रबंधक  विजय कुमार ने "संवाद' कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में सभी कर्मचारियों को जानकारी दी। अपने संबोधन के दौरान  बताया कि म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड की सभी 12 आयुध निर्माण लगातार अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रही है और आनेवाले समय में भी म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड का भविष्य उज्ज्वल है। इस अवसर पर म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक ऑपरेशन्स शैलेश वगरवाल, आयुध निर्माणी चान्दा के महाप्रबंधक विजय कुमार, अपर महाप्रबंधक अलोक कुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक राकेश ओझा, अपर महाप्रबंधक संजीव पाटील आदि मंच उपस्थित थे। 

 

Created On :   22 Jan 2023 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story