बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 29 घायल

सतना बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 29 घायल

डिजिटल डेस्क,सतना। रामनगर थाना क्षेत्र में देवरा गांव के पास मंगलवार दोपहर को बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से 7 को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।थाना प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि सोमवार रात को कटनी जिले के बरही थाना अंतर्गत किटौरा गांव से एक बारात देवराज नगर में कमलेश कोल के घर आई थी, जहां सभी वैवाहिक कार्यक्रम हंसी-खुशी संपन्न कराए गए, मगर जब मंगलवार दोपहर को तकरीबन/डेढ़ बजे विदाई के बाद बारात वापस जा रही थी तभी चालक की लापरवाही से देवरा के पास पिकअप पलट गई। दुर्घटना के समय वाहन में 40 बाराती सवार थे। कुछ घायलों ने बताया कि ड्राइवर तेज रफ्तार में बेहद लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।
 

Created On :   28 Jun 2022 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story