हिरासत में न हो किसी की मौत, सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का करें पालन : वीके सिंह

No one died in custody, follow supreme court guidelines vk singh
हिरासत में न हो किसी की मौत, सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का करें पालन : वीके सिंह
हिरासत में न हो किसी की मौत, सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का करें पालन : वीके सिंह

डिजिटल डेस्क, सतना। पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधीनस्थ अधिकारियों को काम-काज में कुशलता लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रोफेशनल बनने से कानून का पालन बेहतर तरीके से होगा, वहीं समाज में विश्वास व सम्मान भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हर थाने में प्रतिदिन गणना अनिवार्य रूप से की जाए तो मुख्यालय द्वारा जारी किए गए बेसिक पुलिसिंग के संबंध में जारी निर्देशों को पढ़कर सुनाया जाए। पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी अपने अधीनस्थों से जीवंत संवाद रखें और दिन भर की गतिविधियों की जानकारी लेकर मुख्यालय से साझा करें। डीजीपी ने अनुशासन बनाए रखने के साथ ही थानों में हिरासत के दौरान होने वाली मौतों पर पूरी तरह रोक लगाने, महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों में तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने, फरियादियों के साथ संवेदनशीलता के साथ पेश आकर उनकी बात सुनने पर जोर दिया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का पालन कराने की बात कही। इतना ही नहीं पुलिस अधीक्षक नियमित रूप से थानों और लॉकअप का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 
 

आपस में रखें समन्वय 

डीजीपी ने डायल 100 और जिला पुलिस के बीच समन्वय बनाने की बात कहते हुए महिलाओं से संबंधित अपराधों, विशेष तौर पर दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के प्रकरणों में अनुसंधान तत्परता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन करने की ताकीद की। लिस अधीक्षक नियमित रूप से थानों और लॉकअप का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस कॉन्फ्रेंस में भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय से डीजीपी के साथ एडीजीपी (एससीआरबी) आदर्श कटियार, एडीजीपी प्रशिक्षण अनुराधा शंकर समेत कई अधिकारी शामिल रहे तो जिला मुख्यालय के कलेक्टे्रट सभागार में पुलिस कप्तान रियाज इकबाल के साथ एएसपी गौतम सोलंकी, सीएसपी विजय प्रताप सिंह सहित सभी एसडीओपी, डीएसपी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे। यह कॉन्फ्रेंस शाम साढ़े 4 बजे से 1 घंटे तक चली।

Created On :   26 Jun 2019 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story