- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जाति प्रमाण पत्र बनाने में...
जाति प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही, 5 को नोटिस - 8 हजार बनने शेष हैं
डिजिटल डेस्क, शहडोल। स्कूलों में विशेष अभियान के तहत बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्रों के काम में लापरवाही बरती जा रही है। स्थिति यह है कि आवेदन करने के बाद जांच प्रतिवेदन समय पर अधिकारी के पास नहीं पहुंच रहा है। जिले में 15 हजार से अधिक जाति प्रमाण बनाए जाने शेष हैं। इमसें सबसे ज्यादा करीब 8 हजार सोहागपुर विकासखंड में हैं। लापरवाही पर एसडीएम सोहागपुर सुरेश अग्रवाल ने पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अर्थदण्ड अधिरोपित किया
लोक सेवा केन्द्र में प्राप्त जाति प्रमाण के आवेदन इनके पास जांच के लिए भेजे गए थे। प्रतिवेदनों पर पटवारियों से प्राप्त जांच प्रतिवेदन एवं तहसीलदार का अभिमत 7 दिवस के अंदर चाहा गया था। विधिवत प्रतिवेदन न प्रस्तुत करने पर बीआर नेताम, नायब तहसीलदार वृत्त सिंहपुर अमरहा, उमेश श्रीवास्तव प्रवाचक तहसीलदार वृत्त कंचनपुर, रजनीश मिश्रा प्रवाचक वृत्त सोहागपुर, नीतू सिंह प्रवाचक नायब तहसीलदार वृत्त-2 सोहागपुर एवं प्रवाचक तहसीलदार बुढ़ार को करण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जवाब चाहा गया है। नियत समय पर उपस्थित होकर संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने एवं 7 दिवस पूर्व आवेदन पत्रों में विधिवत प्रतिवेदन प्रस्तुत न किए जाने पर प्रति आवेदन 100 रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाएगा।
बैंक में पांच दिनों से कामकाज ठप
नवीन नल जल योजना के लिए गोहपारू में पाइप लाइन बिछाने के कार्य से उपजी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सड़क किनारे हो रही खोदाई से बीएसएनएल की केबल क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे इंटरनेट लाइन बंद हो गई। पिछले पांच दिनों से सेंट्रल बैंक का कामकाज ठप पड़ा है।आज भी बैंक में लेन-देन का काम प्रभावित रहा। बैंक में कामकाज बंद होने से उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही है। कपड़ा व्यवसायी राजेश गुप्ता नेे बताया कि वह सोमवार को पैसा निकालने के लिए सेंट्रल बैंक में गए थे, लेकिन बैंक में सर्वर ठप पड़ा था। राखी का त्यौहार आने वाला है। कुछ व्यापारियों को पैसे देने थे। बाद में उनको चेक से भुगतान किया। उन्होंने कहा कि हर काम चेक से नहीं होता है। गोहपारू निवासी दिलीप सिंह का खाता भी इसी बैंक में है। वे भी पैसा निकालने आए थे, लेकिन कामकाज ठप होने के कारण उनका पैसा नहीं निकला। बैंक अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में बीएसएनएल विभाग को लिखित रूप से सूचना दे दी गई है।
Created On :   30 July 2019 5:04 PM IST