लाखों के विकास कार्यों का राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण

MP News: Revenue and Transport Minister did Bhumi Pujan and inaugurated the development works worth lakhs
लाखों के विकास कार्यों का राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
विकास यात्रा 2023 लाखों के विकास कार्यों का राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
हाईलाइट
  • ग्राम किटुआ
  • कोलुआ
  • ककरूआ
  • परासरीत्योंदा
  • सेनपा
  • बरबटू पहुंची विकास यात्रा
  • ग्रामवासियों ने किया विकास यात्रा का स्वागत
  • हर नागरिक का सर्वगींण विकास करना भाजपा का लक्ष्य : गोविंद सिंह राजपूत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भाजपा द्वारा चलाईं जा रही योजनाओं का हर वर्ग को लाभ मिल रहा है हर नागरिक का सर्वगींण विकास करना भाजपा का लक्ष्य है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विकास यात्रा के दौरान कही। मंत्री राजपूत विकास यात्रा में रविवार को ग्राम किटुआ, कोलुआ, ककरूआ, परासरीत्योंदा, सेनपा, बरबटू पहुंचे जहां उन्होंने लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा ने विकास कार्यों को करके प्रदेश की सूरत बदली है। आज प्रदेश बीमारू राज से ऊपर ऊठकर प्रगति की नई ऊंचाईयों को छू रहा है तो वहीं आखिरी पंक्ति में बैठे हुये व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिये भी भाजपा दृण संकल्पित है। जिसको लेकर आये दिन भाजपा द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर शिविर लगाये जाते हैं। विकास यात्रा भी ऐसा ही एक कार्यक्रम है जिसमें भाजपा द्वारा चलाई जा रहीं जन हितैषी योजनाओं से जनता को सीधे तौर पर जोड़ा जा रहा है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान से गांव-गांव में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभ दिलाया गया था। विकास यात्रा में भी लोगों को लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है। भाजपा द्वारा विकास कार्य ही नहीं व्यक्तिगत लाभ भी नागरिकों को दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि से किसानों को लाभ पहुंच रहा है तो वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियां अपना भविष्य संवार रही है तो छात्रों के लिये छात्रवृत्ति देकर उनकी पढ़ाई में सहयोग किया जा रहा है।

सुरखी में घर घर पहुंचेगा स्वच्छ जल :

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि एक समय था कि पानी के लिये लोग तरस्ते थे लेकिन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा देखा गया सपना लगभग साकार हो चुका है जिसमें हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने की योजना थी। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर घर में टोंटी लगकर पानी पहुंचेगा अब हमारी माताओं बहनों के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में नल जल योजना के तहत पाईप लाईन डाली जा चुकी है जल्द ही पानी की समस्या खत्म हो जायेगी।
 
हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र :

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों के लिये प्रमाण पत्र वितरित किये। जिसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किये गये। संबल योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के लिये आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई, साथ ही प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया। जिन ग्रामीण जनों के आयुषमान नहीं बने थे उनके आयुषमान कार्ड बनाकर वितरित किये गये।
 
सैकड़ों ग्रामीणों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की ली सदस्यता :

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के विकास से प्रभावित होकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष सैकड़ों ग्रामीणों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली इस अवसर पर मंत्री मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी भाजपा में आने वाले सदस्यों का पुष्प माला एवं भाजपा का गमझा पहनाकर उनका स्वागत किया भाजपा में आये सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि क्षेत्र के विकास के लिये वह मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा भाजपा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। विकास यात्रा के दौरान लगभग 50 लोगों ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ली।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित राय, भाजपा वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह बटयावदा, विनोद कपूर, विनोद ओसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू राय, जनपद सदस्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि बुंदेल सिंह मानकी, तुलसीराम कुर्मी, संतोष पटैल, सुरेश सिंह, संजय पटैल, नारायण ठाकुर, कमल लोधी, राहुल पटैल, बब्लू, पार्षद प्रवीण गोस्वामी, सरपंच जाकिर हुसैन, चुन्नीलाल, देवेन्द्र रघुवंशी, जमना प्रसाद अहिरवार, मंशाराम,  जनपद सीईओ सुरेश प्रजापति, एसडीएम, तहसीलदार एवं शासकीय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, सचिव, रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहे।

Created On :   12 Feb 2023 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story