New Delhi News: कांग्रेस की मांग - पहलगाम हमला पाकिस्तान की साजिश, सुरक्षा चूक की हो जांच

कांग्रेस की मांग - पहलगाम हमला पाकिस्तान की साजिश, सुरक्षा चूक की हो जांच
  • शुक्रवार को पूरे देश में कांग्रेस का कैंडल मार्च
  • अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा के हों कड़े इंतजाम

New Delhi News. कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने गुरुवार को एक आपात बैठक की। सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में प्रस्ताव पारित कर पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे पाकिस्तान की साजिश करार दिया गया। प्रमुख विपक्षी दल ने कहा कि हमले में खासतौर पर हिंदुओं को निशाना बनाया गया है, यह एक सोची-समझी चाल थी। इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमला और सुरक्षा में हुई चूक की गहराई से जांच कराई जानी चाहिए और अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने चाहिए। कांग्रेस इस हमले के विरोध में शुक्रवार को पूरे देश में कैंडल मार्च निकालेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई सीडब्ल्यूसी आपात बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और कई अन्य नेता शामिल हुए। बैठक की शुरुआत में सभी नेताओं ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और एक मिनट का मौन रखा। बैठक में इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बैठक की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ की गई और इसके बाद हमले को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। सीमा पार से आतंकवाद के खिलाफ हमें एकता और मजबूती के साथ लड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश है, इसलिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीधे केंद्र सरकार की है। ऐसे में इतनी बड़ी सुरक्षा चूक की गहराई से जांच होनी चाहिए।

Created On :   24 April 2025 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story