विकास करने वाले ही विकास यात्रा निकालते हैं : गोविंद सिंह राजपूत

MP News: Only those who do development take out the development journey- Govind Singh Rajput
विकास करने वाले ही विकास यात्रा निकालते हैं : गोविंद सिंह राजपूत
मध्य प्रदेश विकास करने वाले ही विकास यात्रा निकालते हैं : गोविंद सिंह राजपूत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोमवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पचोहा, सांईखेड़ा, रूसल्ला, बटयावदा, बासौदा, बम्हौरीसेठ पहुंची विकास यात्रा का ग्रामीणों ने धूमधाम से फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। विकास यात्रा में पहुंचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कन्या पूजन करके विकास यात्रा की शुरूआत करते हुये करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विकास यात्रा को संबोधित करते हुये प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जो विकास करते हैं वहीं विकास यात्रा निकालते हैं। भाजपा विकास करने वाली पार्टी है इसलिये वह विकास यात्रा धूमधाम से हर गांव में निकाल रही है।

विकास यात्रा का उद्देश्य अपने विकास कार्य लोगों को गिनाना नहीं है बल्कि इस विकास यात्रा के माध्यम से ऐसे पात्र हितग्राहियों को शासन की योजना से जोड़ना है जो किसी कारणवश लाभांवित नहीं हो सके हैं। विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की दशा बदलना तो है ही साथ ही हर व्यक्ति का जीवन स्तर सुधारना भी है जिसको लेकर भाजपा ने कई जन कल्याणकारी योजनायें बनाईं है, जिससे लोगों का जीवन स्तर सुधरा है और अब स्थिति यह कि हमारा प्रदेश प्रगतिशील प्रदेशों में गिना जाने लगा है। मंत्री राजपूत ने कहा कि अगर विकास का सही आंकलन करना है तो हमें अतीत के पन्नों में झांकना होगा जब न तो सड़के हुआ करतीं थीं और न ही ऐसी सुविधाएं थी जिनसे लोगों का जीवन स्तर सुधर सके। भाजपा ने गांव-गांव में पक्की सड़क, नल जल योजना, पुल पुलिया निर्माण करके हर गांव को शहर के मुख्य मार्गों से जोड़ा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के साधन सुलभ हुये तथा रोजगार के अवसर बढ़े हैं। 

लाड़ली लक्ष्मी योजना के वितरित किये प्रमाण पत्र :

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा विकास यात्रा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित करते हुये कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों का सम्मान बढ़ा है जिसमें भाजपा की सरकार बेटियों के खाते में राशि डालती है। इतना ही नहीं बेटियों के जन्म के बाद उनके स्कूली शिक्षा बिल्कुल निःशुल्क तथा उच्च शिक्षा के लिये बेटियां जितना पढ़ना चाहे उसका खर्च भी भाजपा की सरकार वहन करती है। बेटियों को सशक्त एवं शिक्षित करने के लिये भाजपा की योजनायें मील का पत्थर साबित हो रहीं है। मंत्री राजपूत ने कहा कि बेटियों को जहां भाजपा ने सशक्त बनाया है तो वहीं हमारी माताओं-बहनों का दर्द समझते हुये उज्जवला योजना के माध्यम से उन्हें गैस कनेक्शन दिये गये ताकि धुंये में उनकी आंखे खराब न हो। मंत्री राजपूत ने कहा कि भाजपा की संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्तियां जैसी कई योजनाओं ने चहुँ ओर विकास किया है। जिसको लेकर भाजपा की विकास यात्रा चहुँ ओर पहुंच रही है। इस अवसर पर श्री राजपूत ने नये मतदाताओं का सम्मान किया एवं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये कमोली अहिरवार एवं उनके साथियों का स्वागत करते हुये क्षेत्र के विकास में साथ चलने का आवाहन किया। इस अवसर पर गोविंद सिंह बटयावदा, रघुराज सिंह पटैल, विनोद ओसवाल, शिवराज सिंह पटैल, कमलेश, दशरथ, रूपसिंह, अजब सिंह यादव, जनपद सदस्य प्रमेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, भगवानदास, नारायण घोषी, लक्ष्मीप्रसाद, शैतान सिंह, अनुराग पाठक, आयुष श्रीवास्तव, इंद्रपाल, नरेश सहित शासकीय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Created On :   20 Feb 2023 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story