कुर्मी क्षत्रिय समाज का त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता : गोविंद सिंह राजपूत

MP News: Country can never forget the sacrifice and sacrifice of Kurmi Kshatriya community - Govind Singh Rajput
कुर्मी क्षत्रिय समाज का त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता : गोविंद सिंह राजपूत
कुर्मी क्षत्रिय समाज सम्मेलन कुर्मी क्षत्रिय समाज का त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता : गोविंद सिंह राजपूत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैंसा में सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में विशाल कुर्मी क्षत्रिय समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, पथरिया के पूर्व विधायक लखन पटेल तथा कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिले तथा प्रदेश के नेता शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया रहे। 

इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि कुर्मी क्षत्रिय समाज में एक से एक बड़े नेता व महापुरुष हुए हैं जिन्होंने देश के लिए बलिदान देकर मिसाल कायम की। उन्हीं में से एक सरदार बल्लभभाई पटेल थे, जिन्होंने छोटी-छोटी रियासतों को जोड़कर भारत को अखंड राष्ट्र बनाया। मंत्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल का ऋण देश कभी नहीं भूल सकता। सरदार पटेल की दूरदर्शिता के कारण ही आज हमारा देश एकता के सूत्र में बंधा हुआ है । उन्होंने कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि समाज में एकता जरूरी है और समाज के लिए त्याग करना तथा कुरीतियों से बाहर निकलना आवश्यक है। जिसके लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समाज के उत्थान के लिए, देश के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। 

मंत्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुर्मी क्षत्रिय समाज का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिला है और आपके आशीर्वाद से ही मैं आपकी सेवा कर पा रहा हूं। श्री राजपूत ने कहा कि आप सब का आशीर्वाद इसी तरह बना रहे ताकि मैं निरंतर आपकी सेवा करता रहूं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि समाज में शिक्षा जरूरी है। शिक्षित समाज ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकती है इसलिए अपने बच्चों को अवश्य पढ़ायें।

अपने परिवार को अपने समाज को नशा से दूर करें : पटेल

 इस अवसर पर पूर्व विधायक लखन पटेल ने अपने उद्बोधन में समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी समाज को नशा से मुक्त होना चाहिए इसलिए सभी लोग संकल्प लेकर अपने परिवार को अपने समाज को नशा से दूर करें।

लौहपुरुष पटेल का ऋणी रहेगा देश : हीरा सिंह

इस अवसर पर सागर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कुर्मी क्षत्रिय समाज के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि महाराजा शिवाजी हों या  लौहपुरुष पटेल, इन्होंने अपनी तेज बुद्धि और दूरदर्शिता से भारत की गरिमा और सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिसके लिए पूरा देश उनका ऋणी रहेगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कुर्मी क्षत्रिय समाज का हमेशा हमें आशीर्वाद मिला है और विकास कार्यों में भी हमने हमेशा उनके कहे अनुसार कार्य किए हैं। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं जब भी कुर्मी क्षत्रिय समाज का कोई कार्यक्रम या मांग आती है तो उसे हम पूरा करते हैं। हमारे इस समाज से पारिवारिक संबंध है जो हम उनके सुख दुख में शामिल होकर और वह हमारे सुख दुख में शामिल होकर हमेशा से निभाते आए हैं। हमारा इस तरह का भाईचारा हमेशा बना रहेगा। 

सरदार पटेल के नाम होगा राहतगढ़ स्टेडियम:

कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने समाज के वरिष्ठजनों तथा समाज के लोगों का शाल श्रीफल एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने घोषणा करते हुए कहा कि राहतगढ़ बने स्टेडियम का नाम लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के नाम से रखा जाएगा साथ ही भैंसा में बने मंगल भवन का नाम भी सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम से रखा जाएगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाने के लिए 5 लाख रूपये उनकी तरफ से दिए जाएंगे और उसमें जो भी आगे जरूरत होगी उसमें वह निरंतर सहयोग करेंगे। जिसको लेकर कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोगों ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री का धन्यवाद प्रेषित किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी कुमायु, गोविंद पटेल बटयावदा, विष्णुदयाल रीक्षई, रघवीर पटैल बरौदा, प्रीतम पटेल अर्जना, कमल पटेल, विजय पटेल किटुआ, शैलेन्द्र सचान, सुरेश पटेल, रघुराज पटेल, विजय पटेल, रामजी पटैल, भगवानसींग पटेल सहित जिले भर से कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुये।

Created On :   26 Feb 2023 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story