Chhindwara News: दुपहिया की डिक्की से उड़ाए एक लाख बीस हजार रुपए

दुपहिया की डिक्की से उड़ाए एक लाख बीस हजार रुपए
  • पीडि़त ने कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
  • अज्ञात चोरों ने डिक्की का लॉक तोडक़र नकदी उड़ाई है।
  • शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Chhindwara News: नागपुर रोड स्थित महाजन लॉन के समीप खड़ी एक दुपहिया वाहन की डिक्की से नकदी चोरी का एक मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने डिक्की का लॉक तोडक़र नकदी उड़ाई है। पीडि़त ने कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

पीडि़त सर्रा मटकुली निवासी सुनील दाढ़े ने सहकारी बैंक से एक लाख रुपए निकाले थे और उसके पास 20 हजार रुपए नकद थे। कुल 1 लाख 20 हजार रुपए वह स्कूटी की डिक्की में रखकर इमलीखेड़ा सोसायटी में जमा करने जा रहा था। रास्ते में सुनील नागपुर रोड स्थित महाजन लॉन के समीप रहने वाले अपने चचेरे भाई पंजाबराव दाढ़े के घर रुका था।

स्कूटी घर के बाहर खड़ी कर वह अंदर चला गया था। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो स्कूटी की डिक्की का लॉक टूटा था और नकदी 1.20 लाख रुपए उसमें से गायब थे। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Created On :   24 April 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story