- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- माहुलझिर में हत्या..रुपए न देने पर...
Chhindwara News: माहुलझिर में हत्या..रुपए न देने पर युवक को तेज रफ्तार वाहन के सामने फेंका, मौत

- मर्ग जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया
- अलग-अलग पुलिस टीम नर्मदापुरम के बनखेड़ी के आसपास आरोपी की तलाश कर रही है।
- पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमार कार्रवाई कर रही है।
Chhindwara News: माहुलझिर थाना क्षेत्र के ग्राम ऑडीटोरिया वॉच टावर के सामने तेज रफ्तार वाहन से एक ग्रामीण को कुचल दिया था। पुलिस की मर्ग जांच मेंं सामने आया कि यह सडक़ हादसा नहीं, बल्कि रुपए के विवाद में एक संदिग्ध ने मृतक युवक को गाड़ी के सामने धक्का दे दिया था, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी रविन्द्र पवार ने बताया कि 16 अप्रैल की रात ग्राम ऑडीटोरिया वॉच टावर के सामने एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से नर्मदापुरम के बनखेड़ी हाल ग्राम ऑडीटोरिया निवासी रामकुमार उर्फ मुन्ना पिता नन्हे भारती (49) की मौत हो गई थी।
जांच में सामने आया कि 16 अप्रैल की रात लगभग 9.30 बजेे रामकुमार और बनखेड़ी निवासी 25 वर्षीय संतोष भारती ने साथ बैठकर शराब पी थी। इस दौरान संतोष ने रामकुमार से गौशाला के मवेशी चराने के लिए दस हजार रुपए की मांंग की थी। रुपए न देने पर संतोष और रामकुमार के बीच विवाद हो गया था। हत्या की मंशा से संतोष ने रामकुमार को झिरपा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन के सामने धक्का दे दिया था।
रामकुमार की मौत के बाद आरोपी संतोष ने रामकुमार के पास रखे 8 हजार रुपए निकाले और फरार हो गया। मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी संतोष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
आरोपी की तलाश में छापेमारी-
हत्या के बाद रुपए लेकर बाइक से आरोपी संतोष बनखेड़ी की ओर भागा था। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमार कार्रवाई कर रही है। अलग-अलग पुलिस टीम नर्मदापुरम के बनखेड़ी के आसपास आरोपी की तलाश कर रही है।
Created On :   24 April 2025 1:26 PM IST