भाजपा का विकास रथ निरंतर आगे ही बढ़ता जायेगा - गोविंद सिंह राजपूत

MP News: BJPs development chariot will continue to move forward - Govind Singh Rajput
भाजपा का विकास रथ निरंतर आगे ही बढ़ता जायेगा - गोविंद सिंह राजपूत
मध्य प्रदेश भाजपा का विकास रथ निरंतर आगे ही बढ़ता जायेगा - गोविंद सिंह राजपूत
हाईलाइट
  • वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी मंगल भवन के लिये 25 लाख की मिली सौगात
  • सुरखी के ग्राम विदवांस पहुंची विकास यात्रा
  • लाखों के विकास कार्यों का किया भूमिपजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम विदवांस पहुंची विकास यात्रा, जहां राजस्व एवं परिवहन मंत्री का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने गांव में लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुये लोधी समाज के लिये 25 लाख के भवन की सौगात दी। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, भाजपा विकास करने वाली पार्टी है जिसने हर वर्ग हर धर्म के लिये बिना भेदभाव के विकास योजनायें बनाई। जिसका परिणाम है कि प्रदेश में चहुंओर विकास नजर आ रहा है। हर वर्ग के लोग विकास कार्यों से लाभांवित हो रहे है। मंत्री राजपूत ने कहा कि लोधी समाज के लिये 25 लाख का भवन दिया गया है जिसमें समाज के कार्य सहित शादी विवाह आदि होंगे। इससे पहले ग्राम किटुआ में वीरांगना रानी अबंतीबाई के मंदिर की स्थापना की गई थी। मंत्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम विदवास में चारों ओर विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। नल-जल योजना के लिये 1 करोड़ रूपये ग्राम विदवास में दिये गये है जिससे पूरे गांव में टोंटी लगकर हर घर के सामने पानी पहुंचेगा। इसके अलावा लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, संबंल कार्ड तथा किसान सम्मान निधि से भाजपा ने हर व्यक्ति को लाभांवित किया है। भाजपा का विकास रथ इसी तरह जन कल्याण कार्यों में लगा रहेगा।

75 प्रतिशत अंक वाले विद्यार्थियों को दी जायेगी प्रोत्साहन राशि:

राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के होनहार छात्र-छात्राओं के लिये हमारी ओर से प्रोत्साहित करने हेतु 1000 की राशि दी जायेगी जिन छात्र-छात्राओं के दसवीं और बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक आये है उन सभी को हमारी ओर से यह प्रोत्साहन हेतु दी जायेगी। इसके लिये पूरी विधानसभा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की लिस्ट तैयार की जा रही है। विदवास के जो छात्र-छात्राएं 75 प्रतिशत से अंक लाये हों, वह अपना नाम अवश्य जुड़वायें, क्योंकि यह होनहार छात्र ही हमारी सुरखी विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। 

इस अवसर पर जगदीश सिंह मंडल अध्यक्ष, नर्मदा प्रसाद सिंह, सरमन सिंह, लक्ष्मन सिंह, महेन्द्र सिंह, अरविंद, गौरव गर्ग, लखन पटैल, उमेश सिंह, लखन सिंह, बसंत सिंह, पप्पू, डेलन सिंह, बहादुर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणजन एवं शासकीय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   21 Feb 2023 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story