सांसद जलील ने कहा - आप उद्घाटन कीजिए, हम वाइन दुकानों में तोड़फोड़ करेंगे

MP Jalil said - you inaugurate, we will vandalize wine shops
सांसद जलील ने कहा - आप उद्घाटन कीजिए, हम वाइन दुकानों में तोड़फोड़ करेंगे
वाइन की बिक्री पर चेतावनी सांसद जलील ने कहा - आप उद्घाटन कीजिए, हम वाइन दुकानों में तोड़फोड़ करेंगे

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। महाराष्ट्र सरकार की ओर से वाइन की बिक्री को किराना बाजारों में भी अनुमति देने के निर्णय का विरोध करते हुए सांसद इम्तियाज जलील ने संबंधित दुकानों में तोड़फोड़ करने की चेतावनी दी। इस संबंध में सांसद जलील ने कहा कि किसानों के हित के नाम पर वाइन की बिक्री यहां-तहां शुरू करने के प्रयास हो रहे हैं। यदि ऐसा है तो किसानों को गांजा की फसल उगाने की खुली अनुमति दें, उससे भी लाभ हाेगा। उन्होंने आह्वान किया कि सरकार को दूध की बिक्री को बढ़ावा देना चाहिए था। वाइन की बिक्री से बच्चों का भविष्य बर्बाद होने को लेकर सरकार को कोई चिंता नहीं है। उन्होंने माता-बहनो से अपील की कि वे इस निर्णय का विरोध करें और हम सब उनके साथ खड़े रहेंगे। यह भी कहा कि यदि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार वाइन शॉपी का उद्घाटन करने के लिए पहुंचेंगे, तो वह सबसे पहले इसका विरोध करेंगे और राज्य भर की इस तरह की दुकानों में तोड़फोड़ की जाएगी। खाम नदी के किनारे नेताओं के नाम पर विभिन्न प्रकार की वास्तु तैयार करने पर सांसद जलील ने कहा कि यदि नाम ही रखने थे तो गाेविंद भाऊ श्राॅफ, पंडित नाथ नेरलकर, बशर नवाज आदि को तो पहले याद कर लेते।

Created On :   1 Feb 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story