Tuljapur News: तुलजापुर हत्याकांड का मामला सुलझा; 24 घंटे के अंदर दो आरोपी गिरफ्तार

तुलजापुर हत्याकांड का मामला सुलझा; 24 घंटे के अंदर दो आरोपी गिरफ्तार
  • कुसलंब में एक ही रात में तीन घरों में सेंधमारी
  • सुरक्षा पर उठे सवाल , लोग दहशत में

Tuljapur News तुलजापुर शहर के बाहरी इलाके में, बार्शी रोड पर सत्तार यासीन इनामदार निवासी सिंदफल की किसी अज्ञात व्यक्ति ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी| इस संबंध में स्थानीय अपराध शाखा ने त्वरित जांच शुरू कर दी है और 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है|

उक्त अपराध का मुख्य संदिग्ध संपत संपत निवासी धारुर वह कोल्हापुर जिले के कागल में गया है यह विश्वसनीय जानकारी मिली| इसके अलावा, उसने यह हत्या भी की है गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई| इसके आधार पर स्थानीय अपराध शाखा की एक टीम को तुरंत कोल्हापुर जिले के कागल भेजा गया| जब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया| इसी अपराध में एक अन्य आरोपी गणेश घाटशिले निवासी सिंदफल को तुलजापुर क्षेत्र से स्थानीय अपराध शाखा की एक अन्य टीम ने गिरफ्तार किया| ऐसे संवेदनशील हत्याकांड में स्थानीय अपराध शाखा ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है|

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संजय जाधव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौहर हसन, उपविभागीय पुलिस अधिकारी तुलजापुर नीलेश देशमुख उनके मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विनोद इज्जपवार, सहायक पुलिस निरीक्षक सुदर्शन कासार, सचिन खटके, सपोफौ वली उल्लाह काजी, पुलिस कांस्टेबल विनोद जानराव, शौकत पठान, प्रकाश औताडे, जावेद काजी, दयानंद गाडेकर, पुलिस नाइक नितिन जाधवर, बबन जाधवर, पुलिस अंमालदार योगेश कोली, अशोक कदम, सुनील मोरे, चालक मेहबूब अरब, रत्नदीप डोंगरे, नितिन भोसले की टीम ने कार्रवाई की है|


Created On :   7 March 2025 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story