Sambhaji Nagar News: अगले दो वर्षों में तुलजापुर का कायाकल्प होगा - सीएम फडणवीस

  • तुलजापुर विकास योजना को सरकार ने दी मंजूरी
  • भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा

Sambhaji Nagar Tuljapur तुलजापुर विकास योजना को सैद्धांतिक रूप से सरकार ने मंजूरी दे दी है । इसके महत्वपूर्ण कार्यों के लिए धनराशि तत्काल वितरित की जाएगी। यह आश्वासन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दिया। नियोजित कार्यों के कारण अगले दो वर्षों में तुलजापुर का कायाकल्प होने का विश्वास मुख्यमंत्री ने दिलाया।

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने श्री. तुलजाभवानी माता के दर्शन किये। इसके बाद मंदिर के प्रशासनिक भवन के सभागार में मुख्यमंत्री के समक्ष तुलजापुर विकास योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया| इस मौके पर वे बोल रहे थे| इस अवसर पर मित्रा के उपाध्यक्ष तथा मंदिर ट्रस्टी विधायक राणाजगजीतसिंह पाटील, विधायक अभिमन्यु पवार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. श्रीकर परदेशी, विभागीय आयुक्त दिलीप गावड़े, छत्रपति संभाजीनगर के विशेष पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्र मिश्र, जिलाधिकारी कीर्ति किरण पूजार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जिला परिषद पूर्व अध्यक्ष नेताजी पाटील, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दत्ता कुलकर्णी, नितीन काले और मंदिर के पदाधिकारी उपस्थित थे| प्रस्तुतिकरण के दौरान जिलाधिकारी पुजार ने बताया कि विकास योजना को क्रियान्वित करते समय कुल 73 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की आवश्यकता है और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकार समिति की बैठक में तुलजापुर विकास योजना के लिए 1866 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है| इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी लानी चाहिए| जिला प्रशासन को यह सुझाव दिया गया। इससे योजना के काम में भी तेजी आएगी ।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु तुलजापुर को विश्वस्तरीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए स्थानीय नागरिकों की भागीदारी से शाश्वत विकास के लिए तुलजापुर विकास योजना लागू की जाएगी| भक्तों की कठिनाइयों को कम करना और उन्हें श्री तुलजा भवानी देवीजी के आसान और त्वरित दर्शन उपलब्ध कराना| विद्यमान बुनियादी ढांचे का गुणात्मक विकास करके नई बुनियादी सुविधाएं सृजित करने का कार्य इस योजना के क्रियान्वयन से किया जाएगा| यह बात जिलाधिकारी पुजार ने कही।

तुलजापुर हेरिटेज टूर : जिला कलेक्टर ने कहा कि योजना में तुलजापुर हेरिटेज टूर विकसित करने का प्रस्ताव है| इसमें अष्टतीर्थ भेट और दर्शन, मुख्य मंदिर भेट और दर्शन, रामदरा झील की पहाड़ी पर स्थित श्री. तुलजाभवानी देवीजी से छत्रपति शिवाजी महाराज को आशीर्वाद के रूप में तलवार देती भवानी की 108 फुट ऊंची मूर्ति, एक शिव उद्यान, उद्यान में प्रकाश और ध्वनि शो, रामदरा झील में नौका विहार की सुविधा आदि शामिल हैं| मंदिर के ट्रस्टी विधायक राणाजगजीतसिंह पाटिल ने कहा कि योजना का कार्य दो साल के भीतर पूरा हो जाना चाहिए| ऐसी अपेक्षा मुख्यमंत्री ने व्यक्त की ।

मुख्यमंत्री ने किए तुलजाभवानी के दर्शन : मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार 29 मार्च को तुलजापुर तीर्थस्थल पर आ कर महाराष्ट्र की कुलस्वामिनी श्री तुलजाभवानी देवी का विधिवत पूजन कर दर्शन किए| इस अवसर पर मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में कवड्या की माला पहनाकर स्वागत किया| मुख्यमंत्री फडणवीस ने श्रीकल्लोल तीर्थकुंड, होमकुंड, पिंपलपार के साथ-साथ मंदिर गर्भगृह, सिंह और भवानी शंकर मंडप का निरीक्षण किया| बाद में, वह छत्रपति शिवाजी महाराज महाद्वार गए और वहां संभावित विकास कार्यों का निरीक्षण किया| इस अवसर पर महंत तुकोजी बुवा, विधायक राणाजगजीतसिंह पाटील और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने उन्हें विस्तृत जानकारी दी| इस अवसर पर उन्होंने भवानी शंकर मंडपम में तुलजाभवानी मंदिर के जीर्णोद्धार और ऐतिहासिक स्तंभ कलाकृति का अनावरण किया गया|

विकास योजना की ली जानकारी : मुख्यमंत्री फडणवीस ने मंदिर क्षेत्र में पुरातत्व विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ-साथ मंदिर के छत्रपति शिवाजी महाराज प्रवेश द्वार का भी निरीक्षण किया| निरीक्षण के बाद हमने मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय में तुलजापुर विकास योजना का प्रस्तुतीकरण देखा और उसके बारे में जानकारी ली| इस अवसर पर जिलाधिकारी कीर्ति किरण पुजार ने शॉल, श्रीफल एवं देवीजी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।


Created On :   29 March 2025 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story