- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- पीएम-एसजीएमबीवाई के तहत संभाजी नगर...
New Delhi News: पीएम-एसजीएमबीवाई के तहत संभाजी नगर जिले सहित महाराष्ट्र के कई परिवार लाभान्वित

- छत्रपति संभाजी नगर जिले में 9077 परिवार उठा रहे लाभ
- पीएम-एसजीएमबीवाई के तहत महाराष्ट्र के 2,36,339 परिवार लाभान्वित
- केंद्र ने दी जानकारी
New Delhi News. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (पीएम-एसजीएमबीवाई) के तहत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दादरा और नगर हवेली सहित कुल 10.09 लाख घर कुल मिलाकर 3024 मेगावॉट की रूफटॉप सौर संयंत्रों की स्थापना के माध्यम से लाभान्वित हुए हैं। इसमें महाराष्ट्र के 2,36,339 घर शामिल हैं। ये आंकड़ा 10 मार्च 2025 तक का है।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा व विद्युत राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने बुधवार को लोकसभा में शिवसेना (शिंदे) सांसद संदीपान भुमरे के पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्रपति संभाजी नगर जिले में पीएम-एसजीएमबीवाई क तहत कुल 9077 घर 32.79 मेगावॉट की कुल रुफटॉप सौर क्षमता के साथ लाभान्वित हुए हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पीएम-एसजीएमबीवाई का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026-27 तक आवासीय क्षेत्र में एक करोड़ घरों में रूफटॉप सौर संयंत्रों की स्थापना करना है।
Created On :   12 March 2025 6:18 PM IST