Chhatrapati Sambhaji Nagar News: रोहित पवार एवं अन्य उम्मीदवारों को बॉम्बे हाईकोर्ट ने भेजा समन - धांधली का है आरोप

रोहित पवार एवं अन्य उम्मीदवारों को बॉम्बे हाईकोर्ट ने भेजा समन - धांधली का है आरोप
  • चुनाव के दौरान पैसे बांटने और धांधली का है आरोप
  • वोट के बदले रिश्वत देने का आरोप

Chhatrapati Sambhaji Nagar News. बॉम्बे हाईकोर्ट ने राकांपा (शरद पवार) के विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार सहित कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट के कुछ अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ समन जारी किया है। यह समन भाजपा नेता और विधान परिषद अध्यक्ष राम शिंदे द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान पैसे बांटने के आरोप को लेकर दाखिल याचिका पर जारी किया गया है। अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी।

वोट के बदले रिश्वत देने का आरोप

राम शिंदे ने याचिका में रोहित पवार पर चुनाव के दौरान वोट के बदले भ्रष्ट आचरण कर पैसे का बंटवारा कर लोगों को रिश्वत देने का आरोप लगाया है। याचिका में चुनावी मौसम के दौरान पवार के निर्वाचन क्षेत्र से एक वीडियो का भी हवाला दिया गया है, जिसके बाद एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी। याचिका में यह भी कहा गया है कि बारामती एग्रो लिमिटेड के सीईओ होने के कारण पवार चुनाव नहीं लड़ सकते थे क्योंकि वह एक सरकारी ठेकेदार हैं। याचिका के मुताबिक, बारामती एग्रो के पास महाराष्ट्र राज्य विद्युत मंडल की महावितरण कंपनी से कई ठेके हैं।

राम शिंदे नाम के कई उम्मीदवार खड़े किए

याचिका में कहा गया है रोहित पवार ने एक ही नाम "राम शिंदे" वाले कई उम्मीदवार खड़े किए थे। याचिका में बताया गया है कि उनमें एक उम्मीदवार राम नारायण शिंदे हैं और दूसरे का नाम राम प्रभु शिंदे है। राम शिंदे की याचिका में जीते हुए एनसीपी उम्मीदवार रोहित पवार की उम्मीदवारी को रद्द करने की मांग की गई है। सुनवाई के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ के न्यायमूर्ति वाईजी खोब्रागड़े ने सभी उम्मीदवारों को समन जारी किया जिसमें अन्य दो राम शिंदे और एक रोहित चंद्रकांत पवार शामिल हैं।

बता दें कि शरद पवार के भतीजे रोहित पवार ने 1,27,676 वोट हासिल किए थे, जबकि बीजेपी के राम शंकर शिंदे 1,26,433 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार रोहित चंद्रकांत पवार ने 3,489 वोटों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था।

Created On :   5 March 2025 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story