Chhatrapati Sambhaji Nagar News: अलग-अलग जगह से नशीली गोलियां और शराब जब्त, एनडीपीएस की कार्रवाई

अलग-अलग जगह से नशीली गोलियां और शराब जब्त, एनडीपीएस की कार्रवाई
  • होली के मौके पर एनडीपीएस की कार्रवाई
  • नशीली गोलियां व शराब जब्त

Chhatrapati Sambhaji Nagar News. एनडीपीएस ने अलग-अलग जगह की गई कार्रवाई में नशीली गोलियांे समेत शराब जब्त कर ली। नया मोंढा व वालूज परिसर के आरोपियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। पहले मामले में एनडीपीएस टीम को सूचना मिली कि नया मोंढा परिसर के एक होटल समीप धर्मराज सदाशिव जोशी 57 वर्षीय चोरी से शराब की बिक्री करने आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त जगह जाल बिछाया। कुछ समय बाद जोशी के आते ही उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से शराब की 88 बोतलें जब्त कर ली गईं। उसे सिडको पुलिस थाने के हवाले किया गया।

पूछताछ के बाद विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दमसरे केस में वालूज परिसर में अवैध रूप से नशीली गोलियों की बिक्री कर रहे सलीम शेख को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से सौ से ज्यादा नशीली गोलियां जब्त कर वालूज पुलिस के हवाले किया गया। एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पीआई गीता बागवड़े, पीएसआई अमोल म्हसके, हवलदार लाल खान पठाण, संदीपान धर्मे, नितेश सुंदर्डे, महेश उगले, विजय त्रिभुवन, सतीश जाधव, निकम, महिला कर्मी छाया लांडगे, शिल्पा तेलुरे ने की।

Created On :   16 March 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story