- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- कच्ची घाटी के तालाब में डूबे दो...
Chhatrapati Sambhaji Nagar News: कच्ची घाटी के तालाब में डूबे दो युवक, नहाते वक्त हुआ हादसा

By - Bhaskar Hindi |16 March 2025 6:07 PM IST
- तालाब में डूबे दो युवक
- नहाते वक्त हुआ हादसा
Chhatrapati Sambhaji Nagar News. शहर के पास 10 से 15 किलोमीटर दूर कच्ची घाटी स्थित तालाब में होली की दोपहर 3 बजे के आसपास नहाने के उतरे दो युवक डूब गए। जानकारी पहले चिकलथाना पुलिस को मिली, जिसके बाद उन्होंने पद्मपुरा अग्निशमन विभाग को सूचित किया। पुलिस और चिकलथाना अग्निशमन विभाग की टीम ने युवकों को बाहर निकालकर सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भिजवाया। अग्निशामक अधिकारी कृष्णा होलंबे ने बताया कि डूबे युवकों के नाम हर्षल उम्र 20 साल और आदित्य जाधव उम्र 20 साल हैं। जानकारी के अनुसार, इनमें एक युवक एमजीएम क्षेत्र और दूसरा हर्सूल इलाके का निवासी था। अग्निशमन विभाग की टीम में चालक अजय कोल्हे, जवान मदन ताठे, प्रवीण पचलोरे, साई बोरुडे, आनंद भारसाखले और कृष्णा भागवत शामिल थे।
Created On :   16 March 2025 6:07 PM IST
Next Story