- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- बाघ का नजर आ रहा है मूवमेंट,...
बाघ का नजर आ रहा है मूवमेंट, ग्रामीणों में दहशत
डिजिटल डेस्क सिवनी/कहानी। घंसौर क्षेत्र के कहानी रेंज में स्थित ग्रामीण इलाकों में इन दिनों टाइगर का मूवमेंट बताया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीणों में खासी दहशत व्याप्त है। जिले के कुरई क्षेत्र में हाल में ही एक शख्स की बाघ के हमले में मौत हो जाने और दो अन्य के घायल होने की सूचना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है। इन दिनों जिले में रबी की फसल की बोनी की जा रही है। इसके साथ ही धान खरीदी कें द्रों में भी ग्रामीण जा रहे हैं जिसके कारण और समस्या बढ़ गई है।
मवेशियों पर किया है हमला
घंसौर के कहानी वन परिक्षेत्र में स्थित सहसना, नलखेड़ा, बंजारी इलाके में बाघ का मूवमेंट हाल के दिनों में काफी बढ़ा है। बाघ ने इलाके में दो मवेशियों को अपना शिकार बनाया है। ग्रामीण इलाके में दो बाघों का होना बता रहे हैं लेकिन अधिकारियों का कहना है कि एक ही बाघ होने की संभावना है। जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत व्यापत है। रबी फसल की तैयारी में जुटे किसानों को खेतों में पानी देने, बोनी करने, खाद-कीटनाशक के छिड़काव आदि कामों के लिए घरों से दूर अपने खेतों में जाना पड़ता है ऐसे में आई इन नई मुसीबत ने किसानों की चिंता बढ़ाकर रख दी है।
अधिकारी बोले, अकेले न जाएं बाहर
इस क्षेत्र में टाइगर के घूमने की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों को अकेले कहीं भी न जाने की सलाह दी है। इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा है कि बाघ के नजर आने की स्थिति में छेड़छाड़ की कोशिश न करें। कोशिश करें कि कहीं बैंठें नहीं क्योंकि बाघ हमेशा ब्लैक/व्हाइट में देखता है। ऐसे में बैठा हुआ इंसान उसे कोई जानवर नजर आता है। ग्रामीण समूह में जाएं और शोर करते रहें।
Created On :   18 Dec 2022 10:44 PM IST