ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत

Mother and son die after being hit by truck
ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत
मौके पर पहुँची पुलिस, पंचनामा कर मामले को लिया विवेचना में ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत


डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बिरहुली के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बाबूपुर निवासी राकेश उर्फ चुनकू पुत्र राजाभइया चौधरी 16 वर्ष, अपनी मां प्रेमाबाई चौधरी 45 वर्ष, के  साथ बाइक क्रमांक एमपी 19 एमएक्स- 6689 पर रविवार शाम को बिरसिंहपुर से घर लौट रहा था, तब लगभग 7 बजे बिरहुली में क्रशर प्लांट के सामने तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 50 व्हीटी- 7474 ने बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए मां-बेटे को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही बाबूपुर चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मृतकों के शव उठवाकर जिला अस्पताल की मरचुरी भेज दिए, तो आरोपी ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को चौकी ले गए, मगर ट्रक चालक पकड़ में नहीं आया।
2 बाइकों की भिड़ंत में एक मृत —-
जैतवारा थाना अंतर्गत पावा पुल के पास रविवार शाम को तकरीबन साढ़े 4 बजे मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत में लाला गर्ग पुत्र मोहनलाल गर्ग 40 वर्ष, निवासी खुटहा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनको डॉयल 100 से फौरन कोठी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, मगर 7 बजे यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि लाला गर्ग सतना में दूध बेचकर हाटी के रास्ते घर जा रहे थे, तब सामने से आई बाइक से टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोग सवार थे।
पिकअप की ठोकर से बाइक सवार की मौत —-
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत सिधौली में रविवार सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर लगने से बाइक सवार अजय सिंह पुत्र विनोद सिंह 40 वर्ष, समेत 2 लोग घायल हो गए, जिनको रामपुर अस्पताल से सतना के लिए रेफर किया गया, लेकिन पौने 11 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तब चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया।

 

Created On :   18 Oct 2021 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story