मॉडल रोड हो या नगर की मुख्य सडक़ें, वाहनों का जमावड़ा बना बड़ी परेशानी
डिजिटल डेस्क,शहडोल। सौंदर्यीकरण और आवागमन की सुगमता को ध्यान में रखते हुए शहर की सडक़ों का हुआ चौड़ीकरण औचित्यहीन साबित हो रहा है। जहां-जहां की सडक़ों का पूर्व में चौड़ीकरण हो चुका है, वे सभी स्थल पूरी तरह पार्किंग में तब्दील हो चुके हैं। दिन भर और देर शाम तक वाहनों के जमावड़े से आवागमन पहले की तरह ही बाधित होता है। शहर की सभी सडक़ों पर दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है। लोगों को होने वाली परेशानी दूर करने के लिए नगरपालिका प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इन स्थानों पर अघोषित पार्किंग
सुबह होते ही शहर की सभी मुख्य सडक़ें पार्किंग में बदल जाती हैं। न्यू गांधी चौक व यहां से होकर स्टेशन रोड, बुढ़ार रोड और कलेक्ट्रेट मार्ग, सभी बैंकों के सामने वाहन खड़े रहते हैं, जहां चौड़ीकरण का कार्य हो चुका है। इसी प्रकार मॉडल रोड में दोनों ओर लाइन से वाहन खड़े किए जाते हैं। गांधी चौक से स्टेशन रोड में जाम की समस्या तो स्थायी बन चुकी है। गंज रोड, सब्जी मंडी रोड का भी यही हाल है।
कार्रवाई से बच रहा प्रशासन
शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने का जिम्मा नगरपालिका के साथ यातायात विभाग का है, लेकिन दोनों ही विभाग कार्रवाई से बचते हैं। विगत वर्ष नगरपालिका द्वारा कुछ स्थलों पर पार्किंग लाइन खींची गई थी, लेकिन वाहन लाइन से बाहर खड़े होने लगे हैं। यातायात विभाग द्वारा अव्यवस्थित खड़े वाहनों पर कार्रवाई नहीं करता। यही कारण है कि समस्या यथावत बनी हुई है।
समन्वय बनाकर करेंगे कार्रवाई
यातायात विभाग के साथ समन्वय बनाकर शहर की पार्किग व्यवस्था सुधारने का काम किया जाएगा। (अमित तिवारी, सीएमओ नपा)
Created On :   10 Feb 2023 5:23 PM IST