- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेत से पानी के पाइप हटवाने की बात...
Panna News: खेत से पानी के पाइप हटवाने की बात पर हुआ वाद-विवाद

- सिमरिया थाना के ग्राम निवारी
- खेत से पानी के पाइप हटवाने की बात पर हुआ वाद-विवाद
Panna News: सिमरिया थाना के ग्राम निवारी में खेत में डले पानी के पाइपों को हटवा लेने की बात कहने पहुंचे १८ वर्षीय युवक के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी राजेश पिता रामचरण पटेल उम्र १८ वर्ष निवासी ग्राम निवारी थाना सिमरिया ने थाने में रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि परिवार के महेश पटेल हमारी जमीन से अपने पानी के पाइप डाले हुए है जो उन्हें हटाने के लिए कई बार कहा पर नहीं हटाया। दिनांक २२ अप्रैल को मैं महेश पटेल के घर इसी बात को लेकर गया था जहां उसके पिता शंकर पटेल घर पर थे तो मैंने उनसे पाइप हटवा लेने की बात कही बस इसी बात पर शंकर पटेल मुझे गालियां देने लगे व डण्डे से मारपीट करने लगे। मेरे चिल्लाने पर मेरी माँ मेरे भाई व भाभी ने बीच-बचाव करके बचाया तो शंकर पटेल कह रहा था कि दोबारा पाइप हटाने के लिए कहा तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दूसरे पक्ष ने भी घटना विवाद को लेकर की रिपोर्ट
घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष से भी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है। फरियादिया वंदना पुत्री महेश पटेल उम्र २२ वर्ष निवासी निवारी थाना सिमरिया ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि हम लोगों का पानी का पाइप राजेश पटेल की जमीन में डला हुआ है इसी बात पर राजेश पटेल आए दिन गालियां देता है। दिनांक २२ अप्रैल को सुबह ०८:३० बजे मेरे दादा शंकर पटेल, दादी हुकुम बाई और बहिन रोशनी तथा मैं घर पर थी तभी राजेश पटेल आया और पाइप हटाने के लिए कहने लगा तब हम लोगों ने उसे बताया कि पापा घर पर नहीं है आ जायेगे तो पाइप हटा लेगें। इसी बात पर राजेश पटेल गालियां देने लगा दादा शंकर पटेल ने मना किया तो राजेश ने ईंटा उठाकर मारा जो दादा शंकर पटेल के बाये पैर में लगा हम लोग बचाने लगे तो राजेश पटेल हम लोगों को भी मारने पीटने लगा। गांव के रामकिशुन व भाई ओपेन्द्र आ गए जिन्हेें देखकर राजेश पटेल पाइप तोडते हुए वहां से चला गया जाते समय कह रहा था आज तो बच गए तो अगली बार जान से खत्म कर दूंगा।
Created On :   24 April 2025 4:10 PM IST