- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रंजिशन बुराई के चलते महिला को घर के...
Panna News: रंजिशन बुराई के चलते महिला को घर के अंदर बंधक बनाकर की मारपीट, चार आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने दर्ज किया मामला, बराछ की घटना

- रंजिशन बुराई के चलते महिला को घर के अंदर बंधक बनाकर की मारपीट
- चार आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने दर्ज किया मामला, बराछ की घटना
Panna News: पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बराछ में रंजिशन बुराई के चलते एक ४५ वर्षीय महिला को आरोपीगणों द्वारा अपने घर के अंदर बंधक बनाते हुए मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर फरियादिया श्रीमती राजकुमारी मिश्रा पति प्रदीप कुमार मिश्रा निवासी ग्राम बराछ द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने चार आरोपीगणों भगत सिंह राजपूत सहित उसकी पत्नी तथा दो पुत्रियों उमा राजपूत एवं अनुुराधा राजपूत के विरूद्ध बीएनएस की धाराओं 296,115(2), १२७(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। घटना विवाद को लेकर फरियादिया राजकुमारी मिश्रा ने थाने में रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले भगत सिंह के लडक़े भैया राजा की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिस पर भगत सिंह और गांव में उसके समाज के लोग मेरे घर परिवार से दुश्मनी मानते है जिसके कारण परिवार के सभी लोग पहले पन्ना में रहते है। बराछ गांव में जमीन और खेती की देखभाल के लिए वह अपने पति प्रदीप मिश्रा और पुत्री प्रिया के साथ रहती है।
आज घटना दिनांक २३ अप्रैल को सुबह ०८ बजे अपने घर से अपने खेत की कटाई करवाने के लिए जा रही थी पीछे पति व पुत्री भी आ रही थी जैसेे ही भगत सिंह के घर के सामने पहुंची तो भगत सिंह की माँ उमा राजपूत ने मुझे देखकर सटक का पानी मेरे ऊपर डाल दिया तो मैं कुछ नहीं बोली तभी उमा की बडी बहिन अनुराधा गालियां देते हुए बोली कि पकडो मारना है और दोनों पीछे से आई उमा ने मेरी गर्दन पकडकर जमीन पर पटक दिया व हाथ घूसों से मारपीट करने लगी तभी उसकी बहिन अनुराधा बोली यहां मत मारो अंदर ले चलो तब दोनों बहिनें मेरे बाल पकडकर घसीटते हुए अपने घर के अंदर ले गई और सांकर बंद करके लात घूसों से मारपीट करते हुए गालियां देने लगी। अंदर मौजूद भगत सिंह की पत्नी सटक का टुकड़ा लेकर आई और मारपीट करते हुए बोली कि मेरे लडक़े को मरवा दिया है तुझे नही छोडूंगी करीब १५ मिनट तक घर के अंदर माँ और दोनों बेटी मारपीट कर रही थी। पहुंचे मेरे पति व पुत्री ने बाहर से चिल्लाकर कहा कि मत मारो मर जायेगी तब दरवाजे पर बैठे भगत सिंह गालियां देते हुए अपनी पत्नी व बेटियो से बोला जान से खत्म कर देगें। यह सुनकर भगत सिंह के पिता ने भी उससे कहा कि पाप मत करो उसे छोड दो। बगल में रहने वाली गौरी बाई की बहू दरवाजे पर पानी डाल रही थी जो डर के मारे अपने घर के अंदर घुस गई थी। पति और पुत्री ने किसी तरह से बंद दरवाजे को धक्का देकर खोला और मुझे बचाते हुए घर से बाहर किया तब चारों लोग कह रहे थे आज तो बच गई किसी दिन दोबारा जान से खत्म कर देगें।
Created On :   24 April 2025 4:12 PM IST