Seoni News: नरवाई की आग जंगल तक फैली, बुझाते समय जला वनकर्मी, हुई मौत

नरवाई की आग जंगल तक फैली, बुझाते समय जला वनकर्मी, हुई मौत
  • छपारा के भीमगढ़ चौकी क्षेत्र की घटना,जांच में जुटी पुलिस
  • गनीमत रही कि गर्मी के चलते पूरा परिवार घर के बाहर खुले में सोया हुआ था अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी।
  • फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।

Seoni News: छपारा थाना की भीमगढ़ चौकी क्षेत्र में नरवाई में लगी आग गांव सहित जंगल में पहुंच जाने से किसानों की खड़ी फसल सहित कई सामान जलकर राख हो गए। साथ ही जंगल में आग बुझा रहे वनकर्मी की जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया गया कि ग्राम भीमगढ़ में बुधवार की दोपहर को किसान के खेत की नरवाई में आग गई और आग बढ़ते-बढ़ते 1 किमी दूर ग्राम पिपरिया टोला पहुंच गई।

आग से किसान दिनेश साहू व बबलू अंसारी के खेत में खड़ी मक्का की फसल सहित अन्य किसानों के पाइप जलकर खाक हो गए। बताया गया कि समय पर दमकल वाहन व पुलिस मौैके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया नहीं तो लोगों के घर भी आग की चपेट में आ जाते। छपारा थाना प्रभारी खैमेन्द्र जैतवार ने बताया कि पिपरिया टोला के खेतों की आग जंगल तक पहुंच गई।

आग को बुझाने के लिए वनकर्मी द्वारा प्रयास किया जा रहा था तभी वन विभाग में चौकीदार के पद में पदस्थ ग्राम सुकरी निवासी वहिद खान (55) आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार को शव का पीएम कराया जाएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।

आदेगांव में मकान व गृहस्थी जली

आदेगांव थाना अंतर्गत ग्राम परासिया निवासी विजय कुमरे उर्फ गुड्डु के कच्चे मकान में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग लग गई। हादसे में मकान सहित घर में रखा लगभग 40 बोरा गेहूं, 15 बोरा चना, 3 बोरा मूंग, 6 बोरा चावल और डेढ़ लाख रुपए जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि गर्मी के चलते पूरा परिवार घर के बाहर खुले में सोया हुआ था अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी।

Created On :   24 April 2025 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story