रेल मंत्रालय भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किया 5 वर्षों में 1 से 6000 स्टेशन तक!

Ministry of Railways Indian Railways launches Wi-Fi at 6,000 railway stations from 1 to 6000 stations in 5 years!
रेल मंत्रालय भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किया 5 वर्षों में 1 से 6000 स्टेशन तक!
रेल मंत्रालय भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किया 5 वर्षों में 1 से 6000 स्टेशन तक!

डिजिटल डेस्क | रेल मंत्रालय भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किया 5 वर्षों में 1 से 6000 स्टेशन तक, भारतीय रेलवे ने इस यात्री सुविधा के विस्तार में असाधारण गति दिखाई भारतीय रेलवे डिजिटल इंडिया पहल में लगातार योगदान दे रहा है और भारत के विभिन्न हिस्सों को उच्च गति की वाई-फाई सुविधा के साथ जोड़ रहा है 15 मई, 2021 को हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई शुरू होने के साथ भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का काम पूरा कर लिया साथ ही, उसी दिन ओडिशा के अंगुल जिला स्थित जारापाड़ा रेलवे स्टेशन पर भी वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई| भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई शुरू किया। भारतीय रेलवे यात्रियों और आम जनता को डिजिटल प्रणालियों के साथ जोड़ने के लिए दूरस्थ रेलवे स्टेशनों परवाई-फाई सुविधा का लगातार विस्तार कर रहा है।

15 मई, 2021 को पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेलमंडल में झारखंड स्थित हजारीबाग जिला के तहत हजारीबाग टाउन रेलवेस्टेशन पर वाई-फाई शुरू किया गया। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने 6,000 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का काम पूरा कर लिया है। भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा देने का अपना सफर जनवरी, 2016 में शुरू किया। इसके तहत मुंबई रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले वाई-फाई की सुविधा दी गई। इसके बाद पश्चिम बंगाल का मिदनापुर रेलवे स्टेशन इस सुविधा को प्राप्त करने वाला 5,000वां स्टेशन बना और 15 मई, 2021 को हजारीबाग 6,000वां।साथ ही, उसी दिन ओडिशा के अंगुल जिला स्थित जारापाड़ा रेलवे स्टेशन पर भी वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा भारत सरकार के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूरा करती है।यह ग्रामीण और शहरी नागरिकों के बीच डिजिटल दूरी को खत्म करने का काम करेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल फुटप्रिंट में बढ़ोतरी होने के साथ उपयोगकर्ता का अनुभव भी बढ़े। अब भारतीय रेलवे द्वारा 6,00 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है। रेलवे स्टेशन पर स्व-सक्षमता के आधार पर वाई-फाई का प्रावधान करना, जिससे रेलवे पर कोई आर्थिक बोझ नहीं आता है।

यह सुविधा रेल मंत्रालय के तहत एक पीएसयू रेलटेल की मदद से दी जा रही है। यह कार्य गूगल, डीओटी (यूएसओएफ के तहत), पीजीसीआईएल और टाटा ट्रस्ट के साथ साझेदारी में किया गया। 15 मई, 2021 को रेलवे स्टेशनों पर राज्यवार वाई-फाई सुविधा निम्नलिखित है : 15 मई, 2021 को स्टेशनों पर राज्यवार वाई-फाई सुविधा क्रम संख्या राज्य/केंद्रशासित प्रदेश स्टेशनों की संख्या 1 आंध्र प्रदेश 509 2 अरुणाचल प्रदेश 3 3 असम 222 4 बिहार 384 5 चंडीगढ़ 5 6 छत्तीसगढ़ 115 7 दिल्ली 27 8 गोवा 20 9 गुजरात 320 10 हरियाणा 134 11 हिमाचल प्रदेश 24 12 जम्मू कश्मीर 14 13 झारखंड 217 14 कर्नाटक 335 15 केरल 120 16 मध्य प्रदेश 393 17 महाराष्ट्र 550 18 मेघालय 1 19 मिजोरम 1 20 नगालैंड 3 21 ओडिशा 232 22 पंजाब 146 23 राजस्थान 458 24 सिक्किम 1 25 तमिलनाडु 418 26 तेलंगाना 45 27 त्रिपुरा 19 28 उत्तर प्रदेश 762 29 उत्तराखंड 24 30 पश्चिम बंगाल 498 कुल 6000|

Created On :   17 May 2021 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story