जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क,सिवनी। नवीन व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वेतन समय पर दिलवाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कई मांगे भी रखी हैं। नवीन व्यावसायिक शिक्षा के संचालन के दौरान नौ साल पहले प्रारंभ की गई इस योजना के व्यावसायिक प्रशिक्षकों को पिछले कई महीनों से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। जिले में 36 शासकीय विद्यालयों में इनकी संख्या 96 है। ये विभिन्न ट्रेड आईटी, सुरक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स, एग्रीकल्चर, ब्यूटी एंड वैलनेस, हेल्थकेयर, रिटेल, फिजिकल एजुकेशन, प्लबंर, ट्रैवल एड टूरिज्म आदि का प्रशिक्षण देते हैं। प्रशिक्षकों का कहना है कि उन्हें न तो समय पर वेतन दी दिया जाता है बल्कि वेतन में बढ़ोतरी भी नहीं की गई है। इसके साथ ही एक ही पद के लिए बार बार चयन प्रक्रिया, अभिलेख सत्यापन किया जाता है। ये प्रशिक्षक छात्रों को प्रशिक्षित करने और अन्य कार्यों का संचालन करते हैं। इन प्रशिक्षकों को ऑउट सोर्स आधार पर लिया जाता है।
Created On :   8 Feb 2023 2:18 PM IST