क्रमोन्नति को लेकर सौंपा ज्ञापन क्रमोन्नति को लेकर सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, सिवनी। क्रमोन्नति की मांग को लेकर राज्य शिक्षक संघ ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष विपनेश जैन ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक,माध्यमिक शिक्षक,उच्च माध्यमिक शिक्षक (अध्यापक संवर्ग) को वर्ष 2010 में प्रथम क्रमोन्नति प्रदान की गई थी। अब इन शिक्षकों की सेवा जुलाई 2022 में 24 वर्ष की अवधि पूर्ण हो गई है जिसके फ लस्वरुप द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान किया जाना है, परंतु इस संदर्भ में जिला स्तर से कोई भी दिशानिर्देश नहीं दिए गए हैं। इसी प्रकार 2006 में नियुक्त नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को भी 12 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम क्रमोन्नत वेतन नहीं प्रदान किया गया है।क्रमोन्नति प्रदान करने में अगर देर होती है तो राज्य शिक्षक संघ जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपते समय विपनेश जैन, गजेंद्र बघेल,रामकृष्ण दुबे, राजेश राय, चंद्रगुप्त रंगारे, सुनील तिवारी, रेवेन्द्र ठाकुर, सुनील राय, विनोद डेहरिया आदि मौजूद रहे।
Created On :   23 July 2022 5:50 PM IST