Panna News: लीनेस क्लब द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

लीनेस क्लब द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
  • लीनेस क्लब द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

Panna News: लीनेस क्लब पन्ना विगत कई वर्षों से नगर में समाज कल्याण का कार्य करते आ रहा है। इस श्रेणी को आगे बढ़ाते हुए क्लब के संयोजन से ग्राम कुंजवन में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के गांव और शहर के लोगों ने बड़ी संख्या में आकर भाग लिया और अपने आंखों की जांच करवाई। जिसमें सद्गुरू नेत्र सेवा संघ नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के अनुभवी नेत्र चिकित्सक डॉ. कौशल चौबे व डॉ. श्रवण कुमार द्वारा वहां उपस्थित सभी मरीजों का सफल परीक्षण किया गया।

जिसमें मोतियाबिंद एवं नेत्र के अन्य रोगों का निदान शामिल था साथ ही साथ नेत्र से संबंधित दवाएं और रियायती दरों पर चश्मे भी उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण लोगों तक नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना था जिससे कोई भी व्यक्ति आंखों जैसी अनमोल चीज से वंचित न रह सके। लीनेस क्लब की अध्यक्ष शालिनी जायसवाल ने नेत्र चिकित्सकों एवं ग्राम निवासी किसान सुब्रतो मल्लिक का उनके सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष शालिनी जायसवाल, चेयरपर्सन मनीष दीक्षित, साधना पाटकर, माइक्रो चेयरपर्सन वर्षा बुंदेला, माला जैन, डॉ. भारती खरे भी उपस्थित रहे।

Created On :   22 April 2025 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story