- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लंबित प्रकरणों तथा १०० दिवस से अधिक...
Panna News: लंबित प्रकरणों तथा १०० दिवस से अधिक समय की शिकायतों का २५ अप्रैल तक करें निराकरण

- लंबित प्रकरणों तथा १०० दिवस से अधिक समय की शिकायतों का २५ अप्रैल तक करें निराकरण
- टीएल बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए गए निर्देश
Panna News: जिला मुख्यालय पर मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर ०1 बजे तक प्रत्येक शासकीय कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय पहुंचे आवेदकों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण किया जाए। संयुक्त कार्यालय भवन कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित समस्त विभागों के जिला अधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सभागार में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई टीएल बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। इस मौके पर आगामी 28 अप्रैल को प्रस्तावित समाधान ऑनलाइन के विषयवार लंबित प्रकरणों तथा 100 दिवस से अधिक समायावधि की शिकायतों का अनिवार्य रूप से 25 अप्रैल तक शत-प्रतिशत निराकरण तथा समस्त प्रकरणों में जिला स्तर पर अपेक्षित सटीक प्रतिवेदन दर्ज करने के लिए भी निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व स्तर पर भू-अर्जन से संबंधित 77 लंबित शिकायतों के निराकरण सहित किसानों को फसल बीमा के मामलों का विधिवत तरीके से रिकार्ड सत्यापन कर लाभ प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने आगामी टीएल बैठकों में अनिवार्य रूप से आरटीओ को उपस्थित रहने तथा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का तेजी से निराकरण करें। शासन के निर्देशानुसार समय-समय पर कार्यों की प्रगति के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी करने की नवीन व्यवस्था के तहत भी वेटेज स्कोर के लिए निर्धारित घटक पर प्राथमिकता से कार्य करने के लिए कहा। जिला कलेक्टर द्वारा ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए समस्त विभाग प्रमुखों को समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने तथा न्यायालयीन प्रकरणों में भी सजगतापूर्वक कार्य के लिए निर्देश दिए गए।
निरंतर चालू रहे कुपोषित बच्चों के भर्ती व उपचार की व्यवस्था
कलेक्टर ने कहा कि जिले में जिला चिकित्सालय सहित अजयगढ, गुनौर, अमानगंज, पवई और शाहनगर में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रो में कुपोषित बच्चों के पोषण एवं उपचार की व्यवस्था सतत रूप से संचालित रहे। बच्चों के डिस्चार्ज होने के तुरंत बाद नवीन चिन्हांकित कुपोषित बच्चे को उपचार के लिए भर्ती किया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा समन्वय के साथ कार्य कर जिले को कुपोषण मुक्त बनाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि क्रमश: अतिकुपोषित बच्चों को मध्यम कुपोषित और फिर सामान्य श्रेणी के बच्चों में शामिल करने की कार्ययोजना पर कार्य करें। जिला कलेक्टर द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की टीम को स्कूलों के मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच करने सहित आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के माध्यम से ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्याओं की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने, अग्नि एवं विद्युत तारों से दुर्घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक उपाय और निगरानी, शहर में थोक सब्जी मंडी के लिए स्थान चिन्हित कर जरूरी कार्यवाही इत्यादि के संबंध में भी निर्देश दिए गए।
जल गंगा संवर्धन अभियान में नगरीय निकाय भी करें योगदान
टीएल बैठक में जिला कलेक्टर ने उपस्थित समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ सहित अन्य सहभागी विभागों के अधिकारियों को जनप्रतिनिधि एवं आमजनों की सहभागिता से निरंतर कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। वर्षाकाल के पूर्व अभी से नालों की सफाई और अतिक्रमण हटाने सहित शहर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा अभियान में विभागवार चिन्हित कार्यों में तेजी लाने, जनअभियान परिषद द्वारा अटल भू-जल योजना के समन्वय से गतिविधियों के आयोजन, जल संरचनाओं को खसरे में दर्ज कराने सहित महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र को उद्योगों का भ्रमण कर उद्योगपतियों से भी अभियान में निर्धारित गतिविधियों में सहयोग प्राप्त करने के लिए कहा। इसके अलावा जिले में नरवाई जलाने की घटनाओं पर रोकथाम के संबंध में एसडीएम एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इस संबंध में लापरवाही पर संबंधित किसान सहित निगरानी में लापरवाही बरतने वाले कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को दण्डित करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि खेतों में आग की सूचना से अवगत कराने के लिए हर गांव में 4 से 5 व्यक्तियों का पंजीयन भी कराया जाए। कस्टम हायरिंग केन्द्रों के माध्यम से नरवाई की रोकथाम के लिए किसानों को विभिन्न यंत्रों के प्रदाय के निर्देश भी दिए।
सार्वजनिक स्थानों पर करें प्याऊ की व्यवस्था
कलेक्टर ने समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ को ग्रीष्मकाल में बस स्टैण्ड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आमजनों के लिए नि:शुल्क सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था सहित लू एडवाइजरी जारी करने के निर्देश भी दिए। इसी प्रकार गेहूं उर्पाजन कार्यों की समीक्षा के दौरान केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त करने और गोडाउन की सुचारू व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए गए। बैठक में नवीन स्वीकृत सीएम राइज स्कूल के भूमि चिन्हांकन उपरांत कार्य शुरू कराने तथा आगामी 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से विद्यालय संचालन समय पर अधिकारियों को शाला भ्रमण के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में समय पर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। इसी तरह समस्त एसडीएम को वन व्यवस्थापन के प्रचलित प्रकरणों का पुन: अवलोकन करने तथा अतिक्रमण चिन्हांकित कर हटाने के लिए भी निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने सोलर गांव के चयन के लिए आगामी कार्यवाही शुरू कराने तथा स्वयं के कार्यालय भवन व छत पर एक हजार वर्गफीट से अधिक स्थान वाले विभाग के अधिकारियों को सोलर पैनल स्थापित करने के संबंध में पुन: अविलंब कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार विभिन्न विभागों के भवनों में स्थापित मतदान केन्द्रों में एश्योर्ड मिनिमम फेसिलिटी सुनिश्चित कर निर्वाचन मापदंड के मुताबिक भवन मरम्मत के निर्देश दिए गए। स्थानीय निकायों के अधिकारियों को भी भवन उपयुक्तता रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए। टीएल बैठक में आहरण-संवितरण अधिकारीवार कोषालय साफ्टवेयर में दर्ज एम्पलाई आईडी के समग्र आईडी से लिंकिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस दौरान वनए शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी को संबंधित विभाग के डीडीओ द्वारा उक्त कार्य पूर्ण के पश्चात ही वेतन अहरण के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, एसडीएम संजय नागवंशी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   22 April 2025 10:41 AM IST