मेडिकल स्टोर सीज - बेच रहे थे प्रतिबंधित सामग्री, 3 घंटे चली छापामारी 

Medical store seized for selling restricted drugs
मेडिकल स्टोर सीज - बेच रहे थे प्रतिबंधित सामग्री, 3 घंटे चली छापामारी 
मेडिकल स्टोर सीज - बेच रहे थे प्रतिबंधित सामग्री, 3 घंटे चली छापामारी 

डिजिटल डेस्क, सतना। मिलावट करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई में अधिकांश दुकानों में प्रतिबंधित सामग्री बेचना पाया गया । इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक मेडिकल स्टोर सीज कर अन्य पर भी कार्रवाई की गई। बताया गया है कि मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को लेकर तकरीबन डेढ़ घंटे चली मुख्य सचिव सुधी रंजन मोहंती की वीडियो कांफ्रेंसिंग से यहां वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर इस कदर चार्ज हुए कि देखते ही टीम कलेक्टर मेन मार्केट में आ गई। अलग-अलग 3 टीमों में शामिल 50 से भी ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों ने शाम साढ़े 6 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक ताबड़तोड़ छापामारी की। बारिश के बीच कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने भी छाता लगाकर छापामार दलों की कमान संभाल रखी थी। इसी बीच पुष्करणी पार्क में पड़ताल के दौरान श्री मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट नहीं मिलने पर कलेक्टर के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका चौबे ने  स्टाप फार सेल का आदेश जारी करते हुए दवा की दुकान सीज कर दी। आरोप है कि मेडिकल स्टोर के संचालक सत्य प्रकाश गुप्ता परचेज और सेल्स के रिकार्ड भी नहीं उपलब्ध करा पाए।

हर जगह मिली लाल मिर्च : नष्ट कराया गया 20 किलो मावा 

शहर के पन्नीलाल चौक, अस्पताल चौक , पुष्करणी पार्क और सेमरिया चौक स्थित बस स्टैंड के भोजनालय, रेस्टोरेन्ट, होटल, स्वीट मार्ट और  जूस कार्नर समेत लगभग एक दर्जन खाद्य प्रतिष्ठानों में दबिश के दौरान जांच के लिए नमूने  संकलित किए गए गए। पड़ताल में पाया गया कि कमोबेश हर खाद्य प्रतिष्ठान में प्रतिबंधित कश्मीर की लाल मिर्च बहुतायत में पाई गई। लगभग 20 किलो मावा के साथ  अमानक स्तर की अन्य दूषित खाद्य सामग्री भी नष्ट कराई  गई । कलेक्टर डा. सिंह ने संंबंधितों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। 

दबिश में ये भी थे शामिल 

अलग-अलग बनाई गई 3 टीमों में अपर कलेक्टर आईजी खलखो, सिटी मजिस्ट्रेट संस्कृति शर्मा, खाद्य अधिकारी नागेन्द्र सिंह, सिविल सर्जन डा.एसबी सिंह, तहसीलदार आरबी सिंह , नजूल के नायब तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा , खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक बिहारी गौड, शीतल सिंह, नीरज विश्वकर्मा और सीमा पटेल समेत अनेक अफसर शामिल थे।
 

Created On :   27 July 2019 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story