- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जिस फ्लाइट में था कोरोना पीडि़त उसी...
जिस फ्लाइट में था कोरोना पीडि़त उसी में सफर कर रहे थे मझगवां के दो भाई -पहुंचे जिला अस्पताल

डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां कस्बे के दो सगे भाइयों ने 3 दिन पहले बैंगलुरू से इलाहाबाद तक का सफर जिस प्लाइट से तय किया था उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण से पीडि़त एक मरीज भी सफर कर रहा था। इस बात का खुलाशा शुक्रवार को उस वक्त हुआ जब इलाहाबाद के कलेक्टर ने सुबह दोनों भाइयों को फोन कर तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए। दोनों युवकों ने फौरन मझगवां बीएमओ से संपर्क किया। बीएमओ ने स्क्रीनिंग कर दोनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवकों को इन्फेक्शियस डिसीज कंट्रोल वार्ड में भर्ती कराया गया है। दोनों युवकों में प्रारंभिक तौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं।
आईसीएमआर लैब भेजे गए 3 सेंपल
सिविल सर्जन डा. प्रमोद पाठक ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका पर शुक्रवार को दो सगे भाई और सिंहपुर क्षेत्र के सिमरिया निवासी एक युवक का थ्रोट स्वाब लेकर जांच के लिए आईसीएमआर लैब जबलपुर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को भेजे गए जिस सेंपल को पेपर में राइटिंग साफ नहीं होने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था, 27 मार्च को उस सेंपल की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई।
अब तक 10 रिपोर्ट निगेटिव
स्वास्थ्य विभाग अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका पर 13 लोगों की जांच करा चुका है। राहत की बात यह है कि इनमें से 10 लोगों में वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया, जबकि 3 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। सबसे पहले 2 सेंपल 22 मार्च को आईसीएमआ लैब भेजे गए थे। इसके बाद 23 मार्च को 6, 25 मार्च को 2 और 3 सेंपल 27 मार्च को भेजे गए हैं।
Created On :   28 March 2020 6:56 PM IST