दहेज कम देने से विवाहिता को किया प्रताड़ित
डिजिटल डेस्क, खामगांव. शादी में दहेज कम देने के कारण पर से मायके से मकान लेने के लिए दो लाख रूपयों की मांग करते २६ वर्षीय विवाहिता को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की घटना बुधवार को उजागर हुई। इस मामले में शिकायत के आधार पर से पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनसुार, रोहिणी प्रदीप गवते(२६) निवासी औरंगाबाद गुरूदत्त नगर हनुमान मंदिर समीप निवासी फिलहाल जलंब रोड विनायक नगर वाडी ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, पति प्रदीप तेजराव गवते, तेजराव बंडू गवते, विमल तेजराव गवते, सूर्यकांत तेजराव गवते, अर्चना सुर्यकांत गवते, किरण तेजराव गवते सभी निवासी औरंगाबाद तथा अलका तुकाराम पवार, तुकाराम भिमा पवार निवासी घुसरडी तहसील भडगांव जिला जलगांव, शेषराव बंडू गवते, अवाचित तेजराव सुस्ते दोनो निवासी औरंगाबाद ने मिलकर शिकायतकर्ता रोहिणी गवते को कहा कि, तेरे पिता ने शादी में दहेज कम दिया। इसलिए तू मायके से दहेज के दो लाख रूपए मकान लेने के लिए लेकर आ, ऐसी मांग करते शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना की। इस आशय की शिकायत पर से पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा ४९८ अ, ३२३, ५०४, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया हैं। आगे की जांच पुलिस कर रही हैं।
Created On :   8 July 2022 4:08 PM IST