- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गार्ड को छोड़कर चली गई मालगाड़ी ,...
गार्ड को छोड़कर चली गई मालगाड़ी , पमरे मुख्यालय ने दिए जांच के आदेश
डिजिटल डेस्क, सतना। मुंबई-हावड़ा रेल खंड के सतना जंक्शन में रेल अफसरों के बीच दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया,जब पता चला कि यहां से बनारस शिवपुर भेजी गई सीमेंट से लोड 42 वीसीएन वैगन की मालगाड़ी अपने गार्ड को तो स्टेशन पर ही छोड़ गई है। स्थानीय रेल प्रशासन को खबर लगी तो गार्ड विहीन मालगाड़ी को 7 किलोमीटर दूर सगमा स्टेशन की लूप लाइन पर डाला गया। आनन फानन में छूट गए मालगाड़ी के गार्ड राजू कुमार को पीछे से जा रही रीवा- आनंद बिहार सुपर फास्ट में बैठाया गया। स्टापेज नहीं होने के बाद भी सुपरफास्ट सगमा में रोकी गई और इस तरह से गार्ड को छूट चुकी मालगाड़ी पकड़ाई गई। रेलवे के जबलपुर मुख्यालय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
क्यों आई ये नौबत
सूत्रों ने बताया कि जबलपुर की ओर से दोपहर 4 बज कर 50 मिनट पर सतना पहुंची मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर-3 पर स्टापेज मिला। मालगाड़ी को यहां से आगे ले जाने के लिए ड्राइवर संतोष रावत की ड्यूटी थी। संतोष रावत गाड़ी के लिए पहले से ही कॉसन आर्डर ले चुके थे। लगभग 4 बज कर 55 मिनट पर इलाहाबाद डिपो के गार्ड राजू कुमार ने भी एसएस से कॉसन आर्डर लिया। गाड़ी में उनकी पेटी भी चढ़ा दी गई। मगर, इससे पहले कि वो मालगाड़ी तक पहुंच पाते, मालगाड़ी बगैर गार्ड के ही आगे बढ़ गई।
मेनलाइन पर आते ही आया होश
बगैर गार्ड के मालगाड़ी गतंव्य के लिए रवाना करने से पहले ड्राइवर संतोष रावत को गार्ड राजू कुमार की याद नहीं आई। मगर, जैसे ही गाड़ी होम सिग्नल और स्टार्टर सिग्नल के बीच मेन लाइन पर आई तो ड्राइवर को गार्ड की याद आई। मगर, ड्राइवर को वॉकीटॉकी पर कोई रिस्पांश नहीं मिला। असल में गार्ड के पास वॉकीटॉकी ही नहीं थी। ड्राइवर ने मेन लाइन पर ही मालगाड़ी खड़ी कर दी। असल में हड़कंप भी यहीं से मचा। एरिया मैनेजर मृत्युंजय कुमार और स्टेशन मैनेजर एमआर मीणा फौरन मौके पर पहुंच गए और इस तरह से मेनलाइन में खड़ी मालगाड़ी को सगमा स्टेशन की लूप लाइन में डाला गया।
Created On :   2 Aug 2019 1:45 PM IST