शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन
डिजिटल डेस्क,पवई ।..गुरूवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक सीएम राइज विद्यालय में विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायालय के व्यवहार न्यायधीश राम सिंह बघेल और न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव के द्वारा विद्यालय के सभागार में छात्र-छात्राओ को कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही मोबाइल के गलत उपयोग य बिना पालको को जानकारी दिए गलत विबास्पद जानकारी साझा करने के दुष्परिणाम के बारे मे बताया साथ ही ये भी कहा की मोटर साइकिल,स्कूटी को बगैर ड्राइविंग लाइसेंस चलाना अपराध है यदि 18वर्ष के है तो आवेदन कर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते है।शिक्षा प्राप्त कर अपने कैरियर को बनाने के साथ साथ समाज और परिवार के सदस्यों की सहायता कर अच्छे नागरिक बने यही शिक्षा का मूल उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य रामकृष्ण नगायच, एएस एस कुंवर, एपीएल अहिरवार,आर के. श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ छात्रों के पालक उपस्थित रहे।
Created On :   8 July 2022 5:33 PM IST