- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- करंट की चपेट में आने से मजदूर की...
करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, तीन अन्य चपेट में आए ,दो की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क, शहड़ोल। यहां बिजली कं पनी व ठेकेदार की लापरवाही के कारण जहां एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई वहीं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से दो जीवन मौत के बीच झूल रहे हैं । आरोपित है कि ठेकेदार द्वारा चालू लाइन पर मजदूरों से कार्य कराया जा रहा था । इस संबंध में बताया गया है कि जिले के अमलाई थानां क्षेत्र में बिजली के चालू 11 हजार केवीए कि तार में मरम्मज कार्य के दौरान करंट की चपेट में आ जाने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई वहीं तीन मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गये , जिन्हें एसईसीएल के केंद्रीय चिकित्सल्य भेजा गया , प्राथमिक उपचार के दौरान हालात ज्यादा बिगडऩे पर इनको उपचार लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है जिसमें दो कि हालत नाजुक बताई जा रही ।
चालू थी लाइन
अमलाई थाना के पीछे स्थित अमराडंडी कालोनी में पिछले कुछ माह से बिजली के 11 हजार केवीए लाईन जमीन कि सतह तक आ पहुंचा था, जिसके कारण आये दिन बिजली करेंट की घटनाए आती रहीं । इसे एमपीईबी के विंध्यवासिनी फर्म के ठेकेदार सत्येंद्र मिश्रा द्वारा रखरखाव का कार्य कराया जा रहा था । आज ठेकेदार खुद खड़े होकर बिजली के चालू 11 हजार केवीए कि तार में रखरखाव कार्य कराया जा रहा था , तभी करेंट की चपेट में आने से धनपुरी सरकारी टोला निवासी मजदूर रमेश लोधी की मौके पर तडफ़ तडफ़ कर मौत हो गई , तो वहीं करंट की चपेट में आने गिरवा निवासी माखन सिह, धनपुरी निवासी राकेश पासी व अमलाई के आलमगंज निवासी मो सफीक गंभीर रूप से झुलस गए , जिन्हें पहले तो उपचार के लिए एसईसीएल के केंद्रीय चिकित्सलय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया , जहां हालात ज्यादा बिगडऩे पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया । बताया जा रहा कि इस घटना में माखन सिह व राकेश की हालत नाजुक बताइए जा रही जो अब जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे ।
Created On :   19 Aug 2019 6:16 PM IST