एक कुंतल पर कोटेदारों को मिलेगा 90 रुपया लाभांश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भदोही एक कुंतल पर कोटेदारों को मिलेगा 90 रुपया लाभांश

डिजिटल डेस्क, भदोही। उचित दर विक्रेताओं को कामन सर्विस सेंटर के रूप में सक्षम बनाए जाने के लिए राज्य सरकार एवं सीएससी ई-गर्वनेंस सर्विस इंडिया लि. के मध्य समझौता एवं उचित दर विक्रेताओं के लाभांश में वृद्वि
की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोरखपुर में इसका शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कोटेदारों ने कोरोना काल में जिस तरह से पात्र कार्डधारकों को रिकार्ड खाद्यान्न वितरण किया और प्रदेश को देश में प्रथम स्थान दिलाया। इसके लिए सभी कोटेदार प्रशंसा के पात्र है। उन्होने कहा कि कोटेदारों की मेहनत एवं लगन को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें एक कुंतल पर 70 रुपया मिलने वाले लाभांश में 20 रुपए की बढ़ोत्तरी करते हुए अब 90 रुपया प्रति कुन्तल दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश की उचित दर दुकानें को कॉमन सर्विस सेन्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिससे लोगों को राशन प्राप्त करने के साथ आधार, पैन, क्रेडिट कार्ड, जन्म-मृत्यु, आय, जाति, निवास, पेंशन प्रमाण पत्र, आयुमान कार्ड, उज्जवला, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा आदि प्रमाण पत्र आदि भी बनवा सकेगें और इससे कोटेदारों की आय में वृद्वि होगी। मुख्यमंत्री के उद्बोधन के उपरान्त विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कोटेदारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा अनुसार ‘‘सबको राशन, सबको पोषण‘‘ मंत्र को साकार करने लिए ईमानदारी से पात्र कार्डधारकों को समय पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न एवं अन्य सामाग्री उपलब्ध कराएं तथा भारत एवं प्रदेश की लाभकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्ड एवं प्रमाण पत्र बनवाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाएं। विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे ने कहा कि अन्न सबसे बड़ा दान है और पैसा व सुविधा सरकार दे रही है। लेकिन आप कोटेदारों के माध्यम से ही गरीबों तक पहुंच पाता है। आप ईमानदारी के साथ गरीबों की सेवा कीजिए। जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने बताया कि शासन की मंशानुरूप जनपद की समस्त 728 राशन की दुकानों को कॉमन सर्विस सेन्टर के रूप में क्रियान्वयन पर बल दिया जा रहा है।
इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार, एआरओ शिवनारायण, रूची सिंघल, आपूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार, विनोद विश्वकर्मा, संगीता यादव सहित अन्य अधिकारीगण व कोटेदार उपस्थित रहें।

Created On :   16 July 2022 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story