- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कारगिल विजय दिवस पर याद किया गया...
कारगिल विजय दिवस पर याद किया गया वीर शहीदों को , वार मेमोरियल में हुआ कार्यकंम
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। आज कारगिल विजय दिवस पर यहां वार मेमोरियल टावर पर देश के अमर शहीदों को याद कर उन्हें सलामी दी गई । समारोह में मेजर जनरल एसएस कहलोन, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भारतीय सेना के वर्तमान एव रिटायर्ड ऑफिसर उपस्थित थे ।
विषम थीं परिस्थितियां
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 26 मई 19 से 26 जुलाई 1999 तक कारगिल में ऑपरेशन विजय के नाम से युद्ध लड़ा था ।कारगिल विजय एक लोमहर्षक लड़ाई थी जो दुश्मन के साथ तो थी ही साथ ही विषम जलवायु के कारण हमारे सैनिकों को मौसम के खिलाफ भी मोर्चा संभालना पड़ा था । यहां जवानों ने 14000 फीट से लेकर 18000 फीट तक की ऊंचाई पर अपना परचम लहराया था और दुश्मन के छक्के छुड़ा कर वहां तिरंगे को बुलंद किया । यह ऐसे पहाड़ी स्थान थे जहां ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम होने के कारण यहां सांस लेने में भी कठिनाई होती थी ।
जबलपुर से गहरा नाता
जहां तक जबलपुर का सवाल है तो कारगिल युद्ध से इसका गहरा नाता है क्योंकि कारगिल विजय के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर लडऩे वाले फौजियों में 13जैक राइफल्स की और 18 सेना अधिकारी ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट के थे। यह दोनों ही रेजीमेंट जबलपुर में है दोनों ही रेजीमेंट ने कारगिल विजय की स्मृतियों को सहेज कर रखा हुआ है ।यहां देश के लिए जान न्योछावर करने वाले वीरों को याद किया गया। दिन भी बहुत खास था कारगिल विजय दिवस। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है । वर्षगांठ को जबलपुर में भी उत्साह से मनाया गया। केंट वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मेजर जनरल कहलोन और वॉइस रीजनल प्रेसिडेंट आवा श्रीमती रुपाली ने सैनिकों के योगदान को याद किया। सेना द्वारा कारगिल विजय दिवस पर लगातार आयोजन किए गए। इस बार की थीम रिमेंबर रेजोइस और रिन्यू है। वहीं इस दिन को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक आयोजन भी हुए। विक्रम बत्रा ऑडिटोरियम में पेंटिंग एलोक्यूशन जैसी स्पर्धाओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
Created On :   26 July 2019 3:18 PM IST