- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- कमलेश शास्त्री निकला इमरान खान,...
कमलेश शास्त्री निकला इमरान खान, तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों को ठग रहा था
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के विशु नगर में तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना पूरी करने वाला ठग कमलेश शास्त्री बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ा। पुलिस ने कमलेश शास्त्री से पूछताछ शुरू की तो वह यूपी गाजियाबाद निवासी इमरान खान निकला। उक्त ठग ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को झांसे में लेकर जेवर ठग चुका है। पुलिस के सामने आए दो पीडि़तों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। ठग प्राइवेट क्लीनिक का बोर्ड लगाकर दुकान चला रहा था।
टीआई जीएस उईके ने बताया कि विशु नगर निवासी नम्रता साहू और कोलाढाना निवासी हरिओम भोयर की शिकायत पर गाजियाबाद निवासी इमरान खान को पकड़ा गया है। इमरान खान ने विशु नगर में एक फर्जी दवाखाना खोला हुआ है। जहां वह लोगों का इलाज नहीं बल्कि उन्हें ठगने का काम करता है। छिंदवाड़ा में वह कमलेश शास्त्री के नाम से रह रहा था। वह तंत्र-मंत्र के जरिए लोगों की हर मनोकामना को पूरा करने का दावा करता और उनसे जेवर ठग लेता था। आरोपी ने नम्रता साहू से भाई की मनचाही जगह शादी कराने का झांसा देकर 50 हजार रुपए के जेवर ठग लिए थे।
इसी तरह हरिओम भोयर को मन पसंद युवती मिलने और उससे शादी कराने का झांसा देकर दस हजार रुपए के जेवर लिए थे। बुधवार को मनोकामना पूरा न होने और ठगे जाने पर लोगों ने कमलेश उर्फ इमरान से विवाद किया था। विवाद पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद इमरान की पोल खुल गई। पुलिस ने नम्रता और हरिओम की शिकायत पर इमरान खान के खिलाफ धारा 419, 420, 421 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   29 Dec 2022 8:54 AM GMT