ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जेई ने ली ४० हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

JE took 40 thousand bribe to install transformer, Lokayukta police caught
ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जेई ने ली ४० हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा
रीवा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जेई ने ली ४० हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क , रीवा । गांव का अंधियारा दूर करने के लिए ग्रामीणों ने जब ट्रांसफार्मर लगाने की बात की तो बिजली विभाग के जेई ने रिश्वत की मांग की। ग्रामीणों ने चंदा कर ४० हजार रूपये जुटाए। उधर, जेई को सबक सिखाने के लिए इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी रीवा से कर दी। गुरूवार को लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने रिश्वत की रकम लेते ही मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड भरेलवा जिला उमरिया  के कनिष्ठ यंत्री कमलेश कुमार त्रिपाठी को रंगे हाथ दबोच लिया। 
पचास हजार की हुई थी मांग
खेती-किसानी करने वाले विनीत कुशवाहा ३८ वर्ष निवासी मदाइन टोला (मुगवानी) पोस्ट टिकुरी थाना इंदवार जिला उमरिया ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय रीवा आकर शिकायत की थी कि गांव में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए  बिजली विभाग के जेई द्वारा पचास हजार रूपये की मांग की जा रही है। 
किराए के घर में पकड़ा
लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि आरोपी कमलेश कुमार त्रिपाठी को सुबह लगभग ११ बजे इंदवार स्थित किराए के घर में ४० हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सहित १२ सदस्यीय दल शामिल रहा।

Created On :   3 Feb 2022 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story