- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- गेंदा,स्ट्राबेरी,गुलाब,तथा लेमन...
गेंदा,स्ट्राबेरी,गुलाब,तथा लेमन ग्रास की खेती का किया जाएगा नवाचार
डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहडोल जिले में अब गेंदा,स्ट्रौबरी,गुलाब,किनोवा,टमाटर, तथा लेवन ग्रास की खेती का नवाचार किया जाएगा। इनकी खेती के लिए कृषि विभाग के अधिकारी तथा मैदानी अमला किसानों को प्रेरित करेंगे। कृषि विभाग का अमला किसानों को घर-घर जाकर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दें तथा इनकी खेती से होने वाले लाभ के संबंध में किसानों को विधिवत जानकारी दें। जिससे किसान इनकी खेती करके लाभ अर्जित कर सके तथा जिले को प्रदेश स्तर में अग्रणी बनाया जा सके। उक्त निर्देश कलेक्टर वंदना वैद्य आज कलेक्ट्रेट कार्यालय की विराट सभागार में आयोजित एपीसी के बैठक में दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि यह कार्य कृषि विभाग के अधिकारी तथा मैदानी अमला पूरे मनोयोग, सेवा तथा समर्पण की भावना से करें। कलेक्टर ने गेंदा एवं गुलाब की खेती के लिए किसान तथा जगह चिन्हित करने के निर्देश उपसंचालक कृषि को दिए। उन्होंने कहा कि यह हमारा नवाचार एक सार्थक प्रयास होगा कि किसान रवि एवं खरीफ की फसल के अलावा अन्य फसल के प्रति भी जागरूक हो सके तथा उसकी आमदनी बढ़ सके। कलेक्टर ने कहा कि टमाटर की खेती भी अपने जिले में किसानों के द्वारा अधिक से अधिक करवाया जाए, जिससे महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से टोमेटो कैचप के लिए प्लांट डाल सकें।
Created On :   6 Jun 2022 2:44 PM IST