इंदिरा मिल फीडर ने लोगों के सामने पैदा कर दी समस्या
डिजिटल डेस्क, भदोही। इनदिनों अघोषित बिजली कटौती व लो-हाई वोल्टेज की समस्या से नगर के इंदिरा मिल फीडर के लोग जूझ रहे हैं। इसके कारण प्रतिदिन किसी न किसी का इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक चलित सामानें जलकर खराब हो जा रही है। अब तक इस फीडर से उपजी समस्या के कारण लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।
ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व पर अधिकारियों ने 3 दिनों तक विद्युत कटौती नहीं किए जाने का दावा किया था। लेकिन हमेशा की तरह विभागीय लापरवाही के कारण वैसा ही हुआ। जहां लोकल फाल्ट व ट्रांसफार्मर के जलने का सिलसिला चालू हो गया। जिसके कारण इस भीषण गर्मी में बिजली न रहने के कारण त्योहार का रंग फीका हो गया था। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के कारण लोग अपने घरों को छोड़कर एक-दूसरे को बकरीद की बधाई देने तक के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकले। इस संबंध में पचभैया के सभासद मो.दानिश सिद्दीकी के नेतृत्व में आधा दर्जन लोग विभाग के इंदिरा मिल फीडर के नए अवर अभियंता कुंवर ज्योति प्रकाश से मुलाकात कर समस्याओ से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा। साथ ही नगर के जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने की मांग की। जिस पर जेई ने बताया कि अभी-अभी हमने चार्ज संभाला है। नगर में जहां-जहां जर्जर व पुराने विद्युत तार है। उसको देखने के बाद तार बदलवाने के लिए शासन को लिखा जाएगा। धन स्वीकृत होने के पश्चात ठेकेदार के माध्यम से उसे बदलवा दिया जाएगा।
इस जफर आदिल खां, सैयद शम्स, अमजद खां, हसन खां, लाल मोहम्मद खां व शाहबाज खां आदि प्रमुख रूप से लोग मौजूद रहे।
Created On :   14 July 2022 3:42 PM IST