राम मंदिर और सूने मकान में चोरी कलबोड़ी और बोरदई क्षेत्र की घटना

Incident of theft in Ram temple and abandoned house, Kalbodi and Bordai area
राम मंदिर और सूने मकान में चोरी कलबोड़ी और बोरदई क्षेत्र की घटना
सिवनी राम मंदिर और सूने मकान में चोरी कलबोड़ी और बोरदई क्षेत्र की घटना

डिजिटल डेस्क , सिवनी। जिले के दो स्थानों पर चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना डूंडासिवनी थाना के बोरदई गांव में सूने मकान में हुई जबकि दूसरी घटना कुरई के कलबोड़ी स्थित राम मंदिर में हुई। दोनों की घटनाओं पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बोरदई निवासी अनिल द्विवेदी परिवार के लोगों के साथ बाहर गए थे। तभी सूना मकान पाकर चोरों ने घर के पीछे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे करीब ५० हजार नकद और २० तोला सोना चुरा लिए। जब द्विवेदी घर आए तो देखा कि सामान पूरा बिखरा है और आलमारी खुली है। तब चोरी की घटना की रिपोर्ट उन्होंने डूंडासिवनी थाने में दर्ज कराई। ज्ञात हो कि इसके पहले भी डोरलीछतरपुर गांव में भी चोरों ने नकदी और सोने चांदी के जेवर चुराए थे जिसका खुलासा अब तक नहीं हुआ।
मंदिर में हुई चोरी
नेशनल हाईवे स्थित कलबोड़ी के श्रीराम मंदिर में देर रात चोरों ने चैनल गेट का ताला  तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले की रिपोर्ट कुरई थाने में दर्ज कराई गई। मंदिर समिति के अनुसार चोरों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दान पेटी का ताला तोड़ा और उसमें  रखे रुपए चुरा लिए। मूर्तियों में लगे चांदी के छत्र  भी चुरा लिए। सुबह मंदिर के पुजारी गए तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और अंदर पूरा सामान बिखरा थाा।

Created On :   27 July 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story