जलापूर्ति की पाइपलाइन पर चल रहे नाली निर्माणकार्य को तत्काल रोकें
डिजिटल डेस्क, खामगांव। जलापूर्ति के पाइपलाइन पर चल रहे नाली बांधकाम तुरंत बंद किया जाए, ऐसी मंाग का ज्ञापन मिल्लत कालोनी परिसर निवासी रागिब देशमुख एवं डा नवीद देशमुख ने नप मुख्याधिकारी को २१ जुलाई को सौंपा है।ज्ञापन में नमूद हैं कि, मिल्लत कालोनी परिसर में जलापूर्ति करनेवाले पाईप लाइन पर नाली बांधकाम शुरू हैं, जिस कारण पाइपलाइन बाधित होने की संभावना हैं। नागरिकों को दुषित जलापूर्ति होकर परिसर के नागरिको के आरोग्य को खतरा निर्माण हो सकता हैं, इस लिए तुरंत नाली बांधकाम बंद किया जाए, इस बाबत नप बांधकाम विभाग के अधिकारियों को भी बताया हैं, नियम नुसार पीने के पानी के पाईप लाइन पर नाली निर्माण कार्य करते आता नहीं, इसके बावजूद उक्त काम शुरू है। इस पुरे मामले की सखोल जांच कर पाईपलाइन पर का बांधकाम तुरंत बंद करें एवं पाइपलाइन से दूर नाली का निर्माण कार्य किया जाए, ऐसी मांग उक्त ज्ञापन के जरिए की गई हैं।
Created On :   23 July 2022 4:54 PM IST