प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या - 24 घंटे में हत्या का खुलासा आरोपी पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार 

Husband murdered together with lover - accused wife and lover arrested for murder in 24 hours
प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या - 24 घंटे में हत्या का खुलासा आरोपी पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार 
प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या - 24 घंटे में हत्या का खुलासा आरोपी पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी थाना क्षेत्र स्थित जीआईएफ गेट नंबर-2 के सामने नाले में शव बरामद होने और मृतक सोनू सिंह उम्र 40 वर्ष की गला रेतकर हत्या किए जाने की अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जाँच में पता चला है कि आरोपी पत्नी अपने प्रेमी से विवाह करना चाहती थी और पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नाले में फेंक दिया गया था। इस संबंध में बताया गया कि अखाड़ा मोहल्ला रिछाई निवासी सोनू सिंह का शव नाले से बरामद होने व उसकी हत्या किया जाना उजागर होने पर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू की। जाँच के दौरान घटनास्थल से मृतक के घर के रास्ते तक खून के धब्बे मिले थे। संदेह होने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी नीतू सिंह उम्र 28 वर्ष से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करना कबूल किया। आरोपी महिला ने बताया कि करीब एक साल पूर्व उसकी मोबाइल से यूपी निवासी राजू राजभर से पहचान हुई थी। उसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और उसका प्रेमी जबलपुर आकर रिछाई में रहने लगा और उसके खाने पीने की पूरी व्यवस्था आरोपी महिला द्वारा की जाती थी। दोनों शादी करना चाहते थे इस बात की भनक मृतक को लग गयी थी, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। 27 नवंबर की रात डेढ़ बजे महिला ने अपने प्रेमी को अपने घर बुलाया और योजनाबद्ध तरीके से पति सोनू सिंह की हत्या कर शव को नाले में फेंकना कबूल किया। महिला से पूछताछ के बाद उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, कम्बल, खून से सने कपड़े, मोबाइल आदि जब्त कर लिया है। 

Created On :   30 Nov 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story