- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ये शैक्षणिक सत्र मे पढ़ाई पर रहे...
Jabalpur News: ये शैक्षणिक सत्र मे पढ़ाई पर रहे फोकस एवं शासन की सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन होना जरुरी-डीईओ सोनी

jabalpur News। नये शैक्षणिक सत्र मे बच्चों की पढ़ाई पर सभी को फोकस करना जरुरी है एवं इसी के साथ साथ सभी प्राचार्य विभाग मे. शासन की योजनाओं का समय पर सफल क्रियान्वयन हो, उक्त निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के द्वारा जिले के सभी शास विद्यालयों के प्रचार्यो की समीक्षा बैठक मे दिए गए। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के द्वारा विकासखंडवार संकुल प्रचार्यो की विस्तृत समीक्षा की। बैठक मे डीईओ श्री सोनी ने प्राचार्यो से शाला की अधोसंरचना, विद्यालय के निर्माण कार्य,कक्षाओं मे लगे पंखो की जानकारी, विद्यालय मे उपलब्ध shouchalay/पेयजल की जानकारी, ऐजुकेशन पोर्टल 3.0 के सम्बन्ध मे जानकारी, विद्यालय मे नामांकन, अपार आईडी का कार्य, गुरूजी के प्रस्ताव, ब्रिज कोर्स, पुस्तक एवं साईकिल वितरण,समग्र शिक्षा अभियान के उपयोगिता प्रमाण पत्र,वरिष्ठता सूची, न्यायालयीन प्रकरण, सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, छात्वृत्ती, मूल्यांकन कार्य, खेलकूद से सम्बमधित जानकारी, नया सेटअप जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक के दौरान RMSA के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक संजय मेहरा,सहायक संचालक आर के बधान, BEO पाटन गौतम बर्बे, BEO मझौली अतुल चौधरी, BEO कुण्डम सुश्री पूनम बरकडे, BEO जबलपुर श्रीमती सरिता तंतुवाय, BEO बीएल कुर्वेती, BEO सिहोरा, BEO पनागर, जिले के सभी प्राचार्य, समस्त BRC, जिला शिक्षा केंद्र के सभी APC, उपयंत्री सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।
Created On :   13 April 2025 10:42 PM IST