- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- चार दिन में जब्त हुई सैकड़ों लीटर...
चार दिन में जब्त हुई सैकड़ों लीटर शराब व हजारों का गांजा
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले में भी चल रहा नशा मुक्ति अभियान अवैध कारोबार की पोल खोल रहा है। पहले जहां शराब संबंधी मामलों के इक्का दुक्का प्रकरण ही बनाए जाते थे, अभियान शुरु होने के बाद कार्रवाई की बाढ़ सी आई हुई है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले में चार दिनों में ही एक हजार लीटर से अधिक देशी-विदेशी व कच्ची शराब जब्त हो चुकी है। 350 से अधिक प्रकरणों में आरोपियों पर कार्रवाई हो चुकी है। वहीं हजारों रुपए मूल्य का गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है।
लगातार हो रही कार्रवाई में सामने आ रहे अवैध कारोबार के मामले यह साबित कर रहे हैं कि यह कितने बड़े पैमाने पर हो रहा है। कार्रवाईयों के पहले किस कदर पनप रहा है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि पहले से चल रहे कारोबार को कहीं न कहीं संरक्षण मिला हुआ था। अधिकतर कार्रवाईयां ग्रामीण इलाकों में हो रही हैं। महुआ की शराब बनवाकर कुछ प्रभावशाली लोग अवैध कारोबार से जुड़े हुए है। गांजा हर गांव व गली में बिक रहा है। माना जा रहा है कि यदि पहले से प्रशासन सजग होता तो नशे का कारोबार इतना फल फूल नहीं पाता।
आबकारी व पुलिस ने की कार्रवाई
नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप के मार्गदर्शन में 8 प्रकरण कायम किए गए। जिसमें विष्णु गुप्ता के कब्जे से 13 पाव प्लेन मदिरा, मुस्कान उर्फ रानी पनिका से 10 पाव, अनोखे वर्मा से 11 पाव, ग्राम सरवारी में मुन्नी जायसवाल से 30 किलो महुआ लाहन, चंदेला में भगवानदास के घर से 6 लीटर हाथ भट्टी, राजेश जायसवाल से 3 लीटर, रामलाल बैगा से 5 लीटर, रतहर में सीता चौधरी से 30 किलोग्राम महुआ लाहन कुल कीमत 7635 रुपए की जब्त कर कार्रवाई की गई। इसी प्रकार पुलिस ने विभिन्न थानों में दबिश देकर 192 लीटर शराब जब्त कर 31 आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया।
Created On :   15 Oct 2022 3:18 PM IST