हाईकोर्ट ने कहा- नए सिरे से करो ऑटो रिक्शों का रूट निर्धारण - एक सप्ताह में 50 स्मार्ट कार्ड रीडर खरीदें

High court order do renewal route of the auto rickshaws
हाईकोर्ट ने कहा- नए सिरे से करो ऑटो रिक्शों का रूट निर्धारण - एक सप्ताह में 50 स्मार्ट कार्ड रीडर खरीदें
हाईकोर्ट ने कहा- नए सिरे से करो ऑटो रिक्शों का रूट निर्धारण - एक सप्ताह में 50 स्मार्ट कार्ड रीडर खरीदें

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि जबलपुर शहर में नए सिरे से ऑटो रिक्क्शों के रूट का निर्धारण किया जाए, ताकि सभी क्षेत्रों में समान रूप में ऑटो की सुविधा मिल सके। एक्टिंग चीफ जस्टिस आरएस झा और जस्टिस विजय शुक्ला की युगल पीठ ने ऑटो रिक्क्शों की जांच के लिए 50 स्मार्ट कार्ड रीडर खरीदने का आदेश दिया है। युगल पीठ ने कहा कि तीन साल पहले स्मार्ट कार्ड रीडर खरीदने का आदेश दिया गया था, लेकिन अभी तक नहीं खरीदे गए। कार्रवाई की रिपोर्ट दो सप्ताह में पेश करने के लिए कहा गया है। 

केवल एक ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई 

अधिवक्ता सतीश वर्मा ने युगल पीठ को बताया कि ऑटो रिक्क्शों के मामले में प्रशासन की ओर से कागजी कार्रवाई की जा रही है। शहर में खुलेआम में ऑटो में ओवर लोडिंग हो रही है। पुलिस ने अभी तक अवैध ऑटो चलाने वाले केवल एक ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की है, प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार शहर में लगभग 5 हजार अवैध ऑटो चल रहे है। मॉडिफाइड ऑटो के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। शहर में 90 प्रतिशत ऑटो उन रूटों पर चल रहे है, जहां पर पहले से बसें चल रही है। इसकी वजह से चौराहों पर जाम की स्स्थिति बन रही है। वर्मा ने सुझाव दिया कि चौराहों के डिवाइडर पर रिफलेक्टर नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चौराहों के डिवाइडर पर रिफलेक्टर लगाए जाए। 

एक माह में पूरा होगा रूट निर्धारण का काम 

उप महाधिवक्ता प्रवीण दुबे ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिल्ली की एजेन्सी जबलपुर शहर में ऑटो रिक्शों के रूट और सब-रूट निर्धारण का काम कर रही है। एक माह के भीतर रूटों के निर्धारण का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद ऑटो संचालन के संबंध प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। 

स्मार्ट कैमरे और यूनिक बार कोड लगाने की योजना 

उप महाधिवक्ता दुबे ने बताया कि 26 जुलाई को कार्यवाहक महाधिवक्ता शशांक शेखर की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में ऑटो रिक्क्शों की निगरानी करने के लिए स्मार्ट कैमरे और यूनिक बार कोड लगाने की योजना तैयार की गई है। इस बैठक में संभागायुक्त राजेश बहुगुणा, कलेक्टर भारत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह,  आयुक्त आशीष कुमार, एएसपी ट्रैफिक और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी मौजूद थे। सुनवाई के बाद युगल पीठ ने नए सिरे से ऑटो रिक्क्शों के रूट का निर्धारण और एक सप्ताह में 50 स्मार्ट कार्ड रीडर खरीदने का आदेश दिया है।
 

Created On :   3 Aug 2019 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story