- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रेन में वारदात करने से पहले ही...
ट्रेन में वारदात करने से पहले ही जीआरपी के हत्थे चढ़े बदमाश
ट्रेन की गति धीमी होने के इंतजार में काला कम्बल ओढ़कर वारदात करने की फिराक में बैठे थे
डिजिटल डैस्क जबलपुर। सर्द रात में अँधेरे का फायदा उठा कर ट्रेन में वारदात करने से पहले ही दो शातिर बदमाशों को जीआरपी की टीम ने दबोच लिया। जीआरपी के थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया किमुखबिर ने सूचना दी थी कि मुख्य रेलवे स्टेशन के इटारसी छोर पर दो युवक स्टेशन पर आने वाली ट्रेन की गति धीमी होने के इंतजार में काला कम्बल ओढ़कर वारदात करने की फिराक में बैठे हैं। सूचना मिलते ही एसआई यदुवंश मिश्रा, अजय मिश्रा, मनोज मिश्रा, केके तिवारी मौके पर पहुँचे, जिन्हें देखकर युवकों ने दौड़ लगा दी। उसके बाद जीआरपी की टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। घमापुर निवासी गोलू उर्फ गोरिल्ला ठाकुर और शुब्बा शाह मैदान के पास रहने वाले मो. फैजल को देखा तो वे समझ गए कि ट्रेनों में चोरियाँ और मौका पाकर लूटपाट करने वाले दोनों शातिर बदमाश इस बार भी कोई बड़ी वारदात करने की तैयारी में बैठे हैं। तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी करने के औजार मिले। दोनों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर उनसे कई मामलों में पूछताछ की जा रही है।
Created On :   28 Dec 2019 1:42 PM IST